डीआईजी झांसी

डीआईजी झांसी ने रेंज के सभी जनपदों की जेलों में बंद कैदियों के संबंध में जारी किये निर्देश

/

झांसी 17 जनवरी । झांसी पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) झांसी रेंज कलानिधि नैथानी ने शिविर कार्यालय में आज झांसी जेल अधीक्षक विनोद कुमार से मुलाकात की और इसके बाद रेंज के तीनों जनपदों (झांसी, ललितपुर और जालौन) के जेलों में बंद कैदियों को लेकर शासन द्वारा जारी की गयी गाइडलाइंस के अनुसार निर्देश जारी किये।

श्री नैथानी ने जारी निर्देशों में कुख्यात अपराधियों की पेशी के समय जनपद पुलिस और जेल प्रशासन में आवश्यक तालमेल की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि पहले से  अतिरिक्त  निगरानी की व्यवस्था रहे। तीनों जनपदों में जेल में बंद कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार कर ली जाए, – परिक्षेत्र की जेलों में स्थापित पीसीओ के माध्यम से अनुमोदित सूची पर अंकित  मोबाइल नम्बरों से ही बात करायी जाये।

डीआईजी ने जारी निर्देशों में कहा कि  बंदियों की सुरक्षा और निगरानी के लिए जेल परिसर के बाहरी कॉर्डन को जिला पुलिस कर्मी द्वारा बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से 24 घंटे नजर रखी जाए तथा बंदियों से मुलाकात के समय मिलने आये लोगों की गहनता से जांच की जाये, किसी भी तरह की वस्तु, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि कैदियों के पास पहुंचने से रोका जाये,  जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो पाये। कुख्यात अपराधियों को  न्यायालय पेशी पर लाते-ले जाते समय जनपदीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर सावधानी एंव सतर्कता बरती जाये। यदि कोई कैदी जेल में रहकर कोई अपराध करने की प्लानिंग भी करता है तो तत्काल अवगत कराएं ताकि उस पर एक और मुकदमा दर्ज करके कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जा सके।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नारी शक्ति वंदन रन का झांसी के ऐतिहासिक दुर्ग से हुआ आगाज

Next Story

ललितपुर: ट्रेन की चपेट में आकर गैंगमैन की मौत

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)