झांसी 11 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के निवर्तमान प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दीपक त्रिपाठी को दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
दिल्ली के एमसीडी चुनाव भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं । दिल्ली में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार है और भाजपा की उसके साथ सीधी टक्कर है।
श्री त्रिपाठी इससे पहले भी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, महाराष्ट्र ,हिमाचल प्रदेश, असम, उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान राज्यों में पार्टी के लिए पूर्ण कालिक के रूप में काम कर चुके हैं।