मंदिर के पास देसी शराब का ठेका

मंदिर के पास देसी शराब का ठेका, गुस्साये लोग उतरे सड़कों पर

//
झांसी 03 अप्रैल । झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र के नयी बस्ती इलाके मे वाल्मीकि समाज के मंदिर के पास देसी शराब का ठेका शुरू होने की तैयारियों को देख आज समाज के लोग और क्षेत्रवासी गुस्सा गये और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मंदिर के पास देसी शराब का ठेका
      गुस्साये लोगों का कहना था कि समाज के प्राचीन मंदिर के पास देसी शराब का ठेका खोला जाना किसी रूप में भी सही नहीं ठहराया जा सकता। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शराब का ठेका शुरू करने जा रहे लोग सत्ता पक्ष के निकट हैं और पैसे से मजबूत हैं। धन और बाहुबल की ताकत पर वह इलाके में शराब का ठेका शुरू करने जा रहे हैं। घनी बस्ती में ठेका बच्चों और मंदिर आने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए किसी तरह से ठीक नहीं हैं। मंदिर के पास ठेका होने से समाज की महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो सकते हैं।
      हंगामे की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल तुलसी राम पांडेय मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात की । उनकी बात समझकर उन्होंने ठेका नहीं खोले जाने के आदेश दिये और लोगों को समझाकर विरोध प्रदर्शन खत्म कराया।
मंदिर के पास देसी शराब का ठेका
      इस दौरान वाल्मीकि रक्षा दल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शहर कोतवाल के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में बताया गया कि सरकारी नियमानुसार धार्मिक स्थानों के आस पास कोई ठेका नहीं खोला जा सकता लेकिन दुकान संचालक डॉ़ आशीष ओझा  नियम विरूद्ध जाकर धनबल और बाहुबल के प्रभाव से मंदिर के निकट ठेका खोलने जा रहे हैं जिसकी पूरा वाल्मीकि समाज और क्षेत्रवासी आलोचना व विरोध करते हैं। निवेदन है कि मंदिर के पास ठेका खोलने जैसा कोई नियम विरूद्ध काम नहीं किया जाए अन्यथा की स्थिति में क्षेत्र वासी फिर से प्रदर्शन करेंगे।
      एक ओर वाल्मीकि समाज मंदिर के पास ठेका खोले जाने से आहत हो प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी ओर ऐसी चर्चाएं भी सामने आ रहीं हैं जिसमें कहा जा रहा है कि ठेका नहीं मिलने से आहत दूसरे पक्ष ने इलाके के लोगों को इस बारे में बरगलाया है और सारा हंगामा कराया है।
     वास्तविकता  जो हो लेकिन फिलहाल शहर कोतवाल के आदेश पर ठेका खोले जाने पर रोक लगा दी गयी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रेलवे यार्ड में महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप में दो फौजी गिरफ्तार,एक फरार

Next Story

पुलिस की गंभीर लापरवाही पर अदालत का कड़ा रुख़,दो माह में जांच पूरी करने का आदेश

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)