झांसी 03 नवंबर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला चुनाव में कांग्रेस गोपनीय रणनीति बनाकर करेगी और इसी के बल पर चाहे कोई भी चुनाव हो वो परिणाम हासिल करेगी, जिसकी कल्पना भी न की गयी हो।
यहां एक स्थानीय विवाह घर में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में श्री खाबरी ने जहां एक ओर पार्टी कार्यकर्ताओ में जोश भरने का काम किया तो वहीं दूसरी ओर भाजपा पर भी लगातार हमलावर रूख अपनाया। श्री खाबरी ने कहा कि भाजपा से मोर्चा लेने का काम कांग्रेस ही करती है अगर भाजपा मजबूत है तो मजबूत से मोर्चा लेने वाला कितना मजबूत होगा। कांग्रेस का लक्ष्य है इस देश को मजबूत रखना। हमारे पूर्वजों ने इसे एक रखा था और अब कोई दल कितना भी वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर हम इसे एक रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।
इसी लक्ष्य को लेकर राहुल गांधी आज सड़क पर उतर आये हैं। लक्ष्य केवल एक है कि देश से जुड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा न हो तो न सही , हम सड़क पर लोगों से चर्चा करेंगे। देश हमारी चर्चा को सुनेगा। कांग्रेस देश को एक रखने के लिए जोड़ने के लिए जो भी संभव होगा वह सब करेगी।
उन्होंने कहा कि यूं तो भाजपा के पास बहुत संसाधन है वहा सत्ता पक्ष में है लेकिन जनता अगर एक बार बदलाव के मूड में आ जाएं तो फिर सब संसाधन फेल हो जाते हैं। भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है। आज राहुल जी के साथ सड़कों पर जनता चल रही है लेकिन वह उनकी यात्रा को ही फ्लॉप बताते हैं। उनकी जुमलेबाजी तो चलती ही रहेगी लेकिन पार्टी नेतृत्व ने हमें जो निर्देश दिये हैं हमें उनका पालन करते हुए आने वाले सभी छोटे बड़े चुनाव जीतने हैं। उन्होंने निकाय चुनाव में बुंदेलखंड में कांग्रेस के जबरदस्त प्रदर्शन की बात कही।
इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि श्री खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने बुंदेलखंड को सौगात दी है। वह इसी माटी के लाल हैं जो अब यहां और पूरे प्रदेश में पार्टी को नयी मजबूती देने का काम करेंगे। पार्टी के जनाधार में आयी कमी श्री खाबरी के निर्देशन में फिर से नयी ऊचाइंयों पर पहुंचेगी।
बैठक में विधायक, जिला/ शहर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक, न्याय पंचायत एवम नगर के समस्त पदाधिकारियों, पीसीसी एवं एआईसीसी सदस्यों, फ्रंटल संगठन, प्रकोष्ठ एवं विभागों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, विगत लोकसभा एवं विधानसभा के प्रत्याशियों, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित कांग्रेसजनों ने हिस्सा लिया।