झांसी 24 दिसंबर। झांसी के न्यूएरा पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के शुभ अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने भावपूर्ण प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
बड़ा बाजार स्थित स्कूल में कार्यक्रम का संचालन मनी, संभवी गुप्ता तथा अध्यापिका शाहीन इकबाल ने किया ।प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव मनाते हुए विद्यालय मंच पर चरनी के माध्यम से झांकी सजायी गई । बच्चे सांता क्लास की वेशभूषा में अत्यंत मनमोहक प्रस्तुति कर रहे थे ।
इन बच्चों ने शिक्षक – शिक्षिकाओं और विद्यालय के बच्चों को उपहार भी बांटे । प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर बधाई संगीत से प्रारंभ हुआ , यह कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की प्रस्तुति में अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा जिनमें अंजू गुप्ता , मीनाक्षी , कल्पना, अलका, प्रियंका , मंतशा ,शालिनी ,अनामिका ,जैस्मिन ,ऋतुल अंजलि ,सानिया , आशी ,दीक्षा , प्राणेश सेन, कुंती कौशिक तथा पूर्णिमा साहू आदि शामिल रहे ।
विद्यालय कोऑर्डिनेटर मोंटी इंजीनियर ने आभार व्यक्त करते हुए प्रभु यीशु के जन्म का उद्देश्य बताया तथा साथ ही
बच्चों को गरीब और असहाय लोगों की सहायता हेतु प्रेरित किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन