झांसी 09 नवंबर। बुंदेलखंड में झांसी के शिक्षा भवन में आज एक विज्ञान प्रश्नोतरी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आये सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने वैज्ञानिक कौशल का प्रदर्शन किया।

कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में बीएसए महोदया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जनपदस्तरीय एक विज्ञान प्रश्नोतरी और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में जनपद के हर ब्लॉक में से दस-दस बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं ,इस तरह इन 90 बच्चों में से जो टॉप 5 में चयनित होंगे उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक एक टैबलेट दिया जायेगा साथ ही साइंस किट भी दी जायेगी। सभी प्रतिभागियों को आने जाने का 150 रूपये खर्च भी दिया जायेगा ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष मुन्ना तिवारी ने अन्य गणमान्यों के साथ बच्चों द्वारा बनाये गये वैज्ञानिक मॉडलों को देखा और उनके बारे में जानकारी हासिल की । उन्होंने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढाते हुए लगातार प्रयासरत रहने को कहा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन