झांसी 22 नवंबर। झांसी के उल्दन थानाक्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार का कहर उस समय देखने को मिला जब एक कार ने खड़े ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार मे सवार एक युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्दन थानाक्षेत्र में झांसी-खजुराहो राजमार्ग पर बंगरा कस्बे के पास सुबह छह बजे के आसपास हुई यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये । मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप् से घायल लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में बुरी तरह से जा धंसी कार को क्रेन की मदद से ट्रक के पीछे से खींच कर रास्ते से हटाया गया।

क्षेत्राधिकारी टहरौली अजय कुमार क्षौत्रीय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि थाना उल्दन के बंगरा में झांसी -खजुराहो हाईवे पर हुई इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि पांच घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
खबर लिखे जाने तक हताहतों की पहचान नहीं हो पायी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन