तेज रफ्तार का कहर

तेज रफ्तार का कहर,खड़े ट्रक से जा टकराई कार, दो की मौत पांच घायल

/
झांसी 22 नवंबर। झांसी के उल्दन थानाक्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार का कहर उस समय देखने को मिला जब एक कार ने खड़े ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार मे सवार एक युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
तेज रफ्तार का कहर

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्दन थानाक्षेत्र में झांसी-खजुराहो राजमार्ग पर बंगरा कस्बे के पास सुबह छह बजे के आसपास  हुई यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये । मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद  घायलों को कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप्  से घायल लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में बुरी तरह से जा धंसी कार को क्रेन की मदद से ट्रक के पीछे से खींच कर रास्ते से हटाया गया।
तेज रफ्तार का कहर
क्षेत्राधिकारी टहरौली अजय कुमार क्षौत्रीय  ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि थाना उल्दन के बंगरा में झांसी -खजुराहो हाईवे पर हुई इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि पांच घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
खबर लिखे जाने तक हताहतों की पहचान नहीं हो पायी है।
वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गौकशी का आरोपी फरार इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Next Story

झांसी में संविधान दिवस पर हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)