बस पलटी

जालौन:झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर पलटी बस ,एक की मौत,कई घायल

जालौन 11 मई । उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन  में झांसी- कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर गुरुवार को तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित होकर  पलट गई। इस हादसे में बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। बस यात्रियों को लेकर अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी ।
 बस पलटी
हादसे के बाद झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जहां सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया, साथ ही ट्रैफिक को डायवर्ट कर आवागमन चालू कराया।
यह हादसा सुबह आटा थाना और कालपी थाना के बीच मे अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित साईं मंदिर के पास हुआ है। जहां अहमदाबाद से कानपुर के लिए निकली यात्रियों से भरी स्लीपर शताब्दी बस तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई, जिससे इस बस में सवार एक व्यक्ति की बस के नीचे फस जाने से मौत हो गई, जिसका नाम पप्पन निवासी पूना है, जो बस कंडक्टर था, जबकि उसमें सवार अन्य 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 बस पलटी
 इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना से झांसी से कानपुर की तरफ जाने वाला रास्ता जाम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आटा थाना के प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

हादसे में ये लोग हुए घायल

वहीं अस्पताल में घायल हरी प्रसाद पुत्र दुर्गा प्रसाद, राजन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, साथ ही मासूम सगे भाई हर्ष प्रजापति और वंश पुत्रगण राम प्रकाश प्रजापति निवासीगण मवई हुसैनगंज, अख्तर बीवी पत्नी मोहम्मद रफीक निवासी बटवा गुलमोहर के सामने अनवरगंज मटका गुजरात, रामजी पुत्र गोजी निवासी खेरई, थाना खागा फतेहपुर, अमित कुमार पुत्र जनार्दन निवासी शिवरासीपुर थाना हथगांव फतेहपुर, बस ड्राईवर मोहम्मद शब्बीर पुत्र गुल मोहम्मद निवासी गुना मध्य प्रदेश मनोज मोर पुत्र गंगा प्रसाद निवासी एनवा थाना इब्राहिमपुर जिला अंबेडकरनगर, का मेडिकल कॉलेज उरई इलाज किया जा रहा है।
 बस पलटी
 हादसे के बाद ट्रैफिक जाम होने के कारण, पुलिस ने दूसरी तरफ से ट्रैफिक को डायवर्ट किया, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति न बन सके। वहीं सड़क पर पलटी बस को पुलिसकर्मी क्रेन की मदद से हटाने में जुटे हुए हैं। साथ ही उसके नीचे फंसे मृतक कंडक्टर पप्पन के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि यह हादसा रफ्तार के कारण हुआ है। फिलहाल पुलिस राहत कार्य में जुटी है।
बस के चालक शब्बीर ने बताया कि हम आटा इलाके से  निकले तभी सड़क पर जंप होने के कारण ब्रेक लगाया, उसी दौरान बस का पत्ता टूट गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। साथ ही बस डिवाइडर पर जा चढ़ी, जिससे यह हादसा हुआ है। इस हादसे में उसके हेल्पर पप्पन की मौत हुई है, जबकि बस में लगभग 30 से 35 सवारियां मौजूद थी, वह अहमदाबाद से कानपुर जा रहे थे।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बढ़ते तापमान में सावधान रहने के लिए जिलाधिकारी ने जारी की एडवाइज़री

Next Story

अनियंत्रित कार, मोटरसाइकिल को टक्कर मार गिरी नदी में, एक की मौत छह घायल

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)