झांसी। बुंदेलखंड राज्य निर्माण के समर्थन में लंबे समय से आंदोलनरत बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा (बुंनिमो) ने बुंदेलखंड क्षेत्र के नौ सांसदों पर इस मामले में कोई गंभीर पहल नहीं करने का आरोप लगाते हुए आज सभी के प्रतीकात्मक पुतले जलाए।
महानगर के कचहरी चौराहे पर बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग के समर्थक एकत्र हुए। इस अवसर पर बुंनिमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु सहाय ने कहा कि अखंड बुंदेलखंड के सांसदों से राज्य निर्माण के लिए संसद में प्राइवेट बिल लाने और प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का अनुरोध किया गया था लेकिन यह सभी ऐसा करने में विफल रहे हैं और इनकी इसी विफलता को देखते हुए सभी सांसदों के पुतले प्रतीकात्मक रूप से जलाएं गये हैं।

उन्होंने कहा कि मोर्चा की पूर्व घोषणानुसार कि सांसद अगर प्रधानमंत्री को बुंदेलियों की भावनाओं से अवगत नहीं कराएंगे तो लोक सभा सत्र के पूर्व अखण्ड बुंदेलखंड के सांसदों का पुतले फूंके जाएगे।
श्री सहाय ने कहा कि अखण्ड बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसदों द्वारा राज्य निर्माण के विरोधी रवैए से बुंदेलियों में काफी रोष उत्पन्न होता जा रहा हैं। कही ये रोष 2027 के उत्तर प्रदेश, 2028 के मध्य प्रदेश एवं 2029 के लोक सभा चुनावों को पूरी तरह प्रवाहित कर जनप्रतिनिधियों को सबक न सिखा दें।रहेखंड राज्य बनवाएंगे और जो बुंदेलखंड का नहीं वो किसी काम का नहीं के नारे लगाते हुए गांधी पार्क से पुतला लेकर कचहरी चौराहे पहुंच कर पुतले को फुक दिया।

सांसदों के राज्य निर्माण के प्रति उदासीनता एवं नकारात्मक रवैए के कारण लोक सभा सत्र के मध्य में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री का पुतला फूंकने को बाध्य होगे जिसकी जवाबदेही इन सांसदों की होगी।
पुतला फूंकने वालों में रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर राय,कुंवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, गोलू ठाकुर, प्रदीप झाँ एडवोकेट, अनुराग मिश्रा एडवोकेट, रजनीश श्रीवास्तव, ब्रजेश राय, रसीद कुरैशी, प्रेम सपेरे, प्रदीप गुर्जर, रामजी सिंह जादौन पारीछा ,सचिन साहू, प्रभू दयाल कुशबाहा, शाहिद बेगम,मो राहत कुरैशी अनिल कश्यप जिलाध्यक्ष, आशीष रायकवार नगर अध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार पूर्व पार्षद ,कुंती राय, शाहजहां बेगम, अलीशान, अजय श्रीवास्तव एडवोकेट ,विक्की गौत्तम, आशीष रायकवार, राहुल वर्मा, राजेश लोहिया, चौधरी राहत ,कुलवंत सिंह खालसा, सेंकी साहू, शक्तिमान प्रजापति, राहुल वर्मा, अलीशान आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन