झांसी 04 मई । झांसी नगर निकाय चुनाव में आज सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई।

लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आया और सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों की ओर जाते हुए दिखायी दिये।महानगर में कुछ स्थानों पर ईवीएम में को लेकर समस्याएं आयीं । कुछ बूथों में ईवीएम में खराबी की जानकारी मिलते ही उन्हें तुरंत बदलवाकर मतदान शुरू कराया गया।किसी बूथ पर ईवीएम को लेकर कोई दिक्कत न आये इसके लिए प्रत्येक बूथ पर अतिरिक्त मशीनों के साथ विशेषज्ञ भी तैनात किये गये हैं ताकि मतदान में कोई अवरोध न हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने मतदान शुरू होने से पहले ही सुबह छह बजे कंट्रोल रूम में व्यवस्था निरीक्षण के तहत मॉक पोल की कार्रवाई का अपडेट भी लिया ।
जिले में झांसी नगर निगम, सात नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायत में चुनाव होना है। सभी जगहों पर मतदान व्यवस्थापूर्णऔर शांतिपूर्ण तरीके से हो सके लिए इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने पूरे इंतजाम किये हैं।
जनपद में 03लाख 44 हजार 705 पुरुष मतदाता एवं 03लाख 13 हजार 054 महिला मतदाता कुल 06 लाख 57 हजार 759 मतदाताअपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जनपद में चुनाव में महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए जनपद में 14 पिंक बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर समस्त पोलिंग पार्टियों में महिलाएं शामिल हैं ताकि महिलाएं सरलता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
पूरे चुनाव क्षेत्र को 20 जोन और 56 सेक्टरों में बांटा गया है।करीब छह अन्य जिलों से भी पुलिस बल मंगाये गये हैं।
करीब छह कंपनी पीएसी,सीआईएसएफ और पैरामिलिट्री तथा सिविल फोर्स को निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए लगायागया है। प्रत्येक बूथ पर करीबन पांच पुलिस के जवान तैनात रहेंगे । बडे बूथों जिसमें छह सेंटर है वहां 21 पुलिसकर्मियों और संवेदनशील बूथों पर 30 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। संवेदनशील,अति संवेदनशील, तथा अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी करायी जा रही है।
हर थाने में दो दो क्यूआरटी लगायी गयी हैं।इसके साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर पुलिसअधिकारी और ज़ोनल मजिस्ट्रेट के साथ में ज़ोनलअधिकारी तैनात किये गये हैं। बूथों और सेंटरों के अलावा पर्याप्त संख्या में मोबाइल पार्टियां भी लगायी गयी हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
