झांसी 15 दिसंबर । युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत जनपद झांसी में चल रही खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज दमेले इंटर कॉलेज क्रीड़ा स्थल मऊरानीपुर में किया गया।
इस प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स,वॉलीबॉल,कबड्डी एवं कुश्ती की सब जूनियर, जूनियर और सीनियर स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह परिहार द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागियों को युवा कल्याण विभाग द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच मिला है।
एथेलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग में अभिषेक सिंह बालक वर्ग में जबकि नैंसी श्रीवास बालिका वर्ग में प्रथम रही। लंबी कूद में सब जूनियर वर्ग में रोहित कुमार बालक वर्ग में एवम चंद्रप्रभा बालिका वर्ग में प्रथम रही। गोला फेंक में नेहा प्रथम एवम डिस्कस थ्रो में अंशिका प्रथम रही।
वॉलीबाल सब जूनियर बालिका वर्ग में मऊ देहात विजेता जबकि चुरारा उपविजेता रही जबकि बालक वर्ग में गड़वा विजेता और मेलोनी उपविजेता रही। वॉलीबॉल सीनियर में ओमकार यादव की विजेता एवम अभिषेक पाल की टीम उपविजेता रही। कब्बड़ी सीनियर में बालक वर्ग में कदौरा टीम विजेता जबकि चुरारा उपविजेता रही। कबड्डी सब जूनियर महिला वर्ग में रक्षा की टीम विजेता एवम भावना की टीम उपविजेता रही। कुश्ती में 40 किलो वर्ग में नेहा जबकि 53 किलो वर्ग में शिल्पी विजयी रही।
खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल वितरण करने के साथ ही प्रतियोगिता का समापन किया गया।
प्रशांत सोनी, कुलदीप कुमार,गुलाब,पंकज कुमार और संतोष गुप्ता द्वारा सफलतापूर्वक निर्णायक की भूमिका अदा की गई। अंत में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती रजनी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन