बेबी रानी मौर्य

अंतिम पंक्ति के लोगों की भी चिंता करती है भाजपा :बेबी रानी मौर्य

//

झांसी 05 जुलाई। बुंदेलखंड के झांसी में मतदाता आभार कार्यक्रम में हिस्सा लेने आयी प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अंतिम पंक्ति के लोगों की भी चिंता करती है।

बेबी रानी मौर्य

पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार की अध्यक्षता में  महानगर के सभी मतदाताओं के आभार हेतु आयोजित कार्यक्रम  में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता का सम्मान हमारा सम्मान है,हमारा कार्यकर्त्ता हर बूथ पर काम करता है ।हर बूथ से निकलकर भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ता है।

बेबी रानी मौर्य

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरीके से हम हिंदुओं को हिंसक बताया है यह  बहुत ज्यादा शर्म की बात है ,राहुल इस बयान की हम बहुत कड़ी निंदा करते हैं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संविधान को लेकर हमारे समाज  दलित समाज अनुसूचित समाज को झूठ बोला है कि मोदी जी संविधान बदल देंगे ऐसा कहीं कुछ नहीं था । राहुल गांधी की दादी ने इंदिरा गांधी ने जिस प्रकार से आपातकाल में एक-एक कार्यकर्ता को जेल में डाला गया उनके नाखून उखाड़े गए वह दिन भी आज हम लोग नहीं भुला पा रहे हैं उन्होंने कहा कि सबसे पीछे पंक्ति में बैठा हुआ व्यक्ति है हमें उसको भी आगे लाना पड़ेगा

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा “ मैं झांसी की जनता का व अपने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं जिस प्रकार से इस बार भी हम झांसी की लोकसभा जीते हैं यह हमारेकार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही नतीजा है अन्य सभी दल अपनी हार के बाद बौखला गए हैं उनके नेता भी अनाप-शनाप भाषण व हमारे हिंदुओं पर शर्मनाक बयान बाजी कर रहे हैं।

बेबी रानी मौर्य

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा “ झांसी की जनता का मैं आभारी हूं। मैं झांसी की सेवा के लिए हूं।  मैंने जो कहा वह किया भी है और अभी भी मैं प्रयासरत हूं कि झांसी में एक कैंसर यूनिट भी बने  जिससे यहां की जनता को बाहर न जाना पड़े ,मै  बीड़ा के प्रयास से भी नगर क्षेत्र के विकास के लिए आगे भी बात करूंगा। झांसी में 500 बेड का भी अस्पताल होगा मैं सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं का सदा आभारी रहूंगा।”

विधायक रवि शर्मा ने कहा,“ भाजपा का कार्यकर्ता बहुत मेहनती है हमारे जिले की टीम मंडल अध्यक्ष से लेकर बूथ तक का कार्यकर्ता बहुत परिश्रम करता है। उनके परिश्रम का ही नतीजा है कि झांसी में हर तरफ भाजपा की लहर है। मैं सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं।”

कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र नामदेव ने किया तथा आभार मंडल अध्यक्ष निर्मल कुशवाहा ने किया । कार्यक्रम में मेयर बिहारी लाल, जगदीश सिंह चौहान, मुकेश मिश्रा, जयदेव पुरोहित,संजय दुबे, अमित साहू, बृजेन्द्र राजपूत, अमित जादौन, विकास कुशवाहा कपिल बरसाई, संजय लॉनसन, सुमन पुरोहित, निर्मल कुशवाहा, अभिषेक जैन, संजीव पटेरिया, निशांत शुक्ला, दिगंत चतुर्वेदी,दिलीप पुरी, नागेन्द्र पाल , हेमंत ठाकुर, संजय आनंद, जीतू तोमर, दिनेश प्रताप, आशीष चोकसे, नरेन्द्र नामदेव, सचिन साहू, मुकेश ठेकेदार, मनोज खजुरिया,गोकुल दुबे, अखिलेश गुप्ता, शैलेंद्र प्रताप, अंकुर दिक्षित, करुणेश बाजपई आशीष तिवारी, अनूप करौसिया सोनू ठाकुर, हरिओम मिश्रा, प्रियांशु डे, सौरभ मिश्रा, रजनी गुप्ता, कुसुम कुशवाहा, नीलाम सकरैया  नीता अवस्थी,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी जीआरपी पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली के आरोपों का सीओ मंसूरी ने किया खंडन

Next Story

नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी को तीन साल की सजा और दस हजार का अर्थदंड

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)