बीएड प्रवेश परीक्षा

बीयू की देखरेख में प्रदेश भर के 69 जिलों में संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बुंविवि) की निगरानी में रविवार को प्रदेश भर के 69 जिलों में राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 संपन्न करायी गयी।

बीएड प्रवेश परीक्षा

उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 आयोजित कराने का दायित्व सौंपा गया।  प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के 69 जिलों में 751 परीक्षा केन्द्र पर 3,44,546 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें महिलायें 1,96,700 एवं पुरूष 1,47,846 पुरुष अभ्यर्थी थे।

प्रथम पाली की परीक्षा (प्रातः 09:00 से 12:00) में  सामान्य ज्ञान एवं भाषा (अंग्रेजी/हिन्दी) में 751 परीक्षा केन्द्र पर 3.44,546 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से लगभग 89 प्रतिशत कुल 3,05,331 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। अमेठी और बलरामपुर से सबसे अधिक 93 प्रतिशत उपस्थिति रही जबकि सबसे कम उपस्थिति 82 प्रतिशत बिजनौर में तथा झांसी में 85 प्रतिशत उपस्थिति रही।

द्वितीय पाली की परीक्षा (दोपहर 02:00 से 05:00) में विषय अभिरूचि परीक्षण एवं विषय योग्यता (कला/विज्ञान/वाणिज्य/कृषि वर्ग) में 751 परीक्षा केन्द्र पर 3,44,546 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से लगभग 89 प्रतिशत कुल 3,05,099 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली की परीक्षा प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर शुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई।

बीएड प्रवेश परीक्षा
प्रथम पाली में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का प्रयोग से कुछ ऐसे प्रकरण पाये गये जिसमें फोटो से मिलान करने में भिन्नता पाई गई। ऐसे मामलों की सघन जांच करने पर अधिकांश प्रकरणों में एक ही अभ्यर्थी द्वारा दो अथवा दो से अधिक आवेदन पूरित करना पाया गया जबकि कुछ प्रकरण में दो अलग अलग अभ्यर्थियों के आवेदन पर एक ही अभ्यर्थी की फोटो लगा होना पाया गया किन्तु उनकी पूछताछ करने पर फोटो अपलोड करने से सम्बन्धित समस्यायें पाई गई तथा परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी वास्तविक पाये गये।

एक अभ्यर्थी अयोध्या में जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था इसमें अयोध्या के अभ्यर्थी की स्वीकारोक्ति के आधार पर के प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु केन्द्राध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया गया। बलिया की एक अभ्यर्थी का डाटा मिलान न होने पर उसके सम्बन्धित प्रपत्र द्वितीय पाली की परीक्षा के समय लाने हेतु निर्देशित किया गया। अभ्यर्थिनी द्वितीय पाली में उपस्थित नहीं हुई इसी कारण उसके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही नही हो सकी एवं उसका प्रकरण अनुचित साधन समिति को संदर्भित कर दिया गया।

इसके अतिरिक्त प्रथम पाली में ही मेरठ के एक परीक्षा केन्द्र पर एक छात्रा पूजा कुमारी के पास परीक्षा के दौरान 11.30 बजे मोबाइल पकड़ा गया जिसमें प्रथम दृष्टया अनुचित साधन प्रयोग सिद्ध हो रहा था । प्रकरण को केन्द्राध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित थानाध्यक्ष को नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराये जाने हेतु सूचित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए हाईटेक कमाण्ड कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया जिसमें आधुनिक सर्विलांस सिस्टम आईसीसीसी का प्रयोग किया गया, जिसके माध्यम से प्रदेश के 69 जिलों में 751 परीक्षा केन्द्रों की लाइव मोनीटरिंग की गयी। इसके लिए उच्च तकनीक से लैस अत्याधुनिक लगभग 12000 (प्रति केन्द्र 15 कैमरे) सीसीटीवी कैमरे एवं लगभग 3600 बायोमैट्रिक्स मशीन केन्द्रों पर लगाये गये। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु एआई  और रीयल टाइम बायोमेट्रिक एटेंडेंस सिस्टम  का उपयोग करते हुए सभी अभ्यर्थियों की फेस रिकग्नीशन एटेंडेंस एवं फिंगर प्रिंट एटेंडेंस करायी गयी जिससे वास्तविक अभ्यर्थी की पहचान में कोई भी त्रुटि न हो सके।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बिजली से जुडी, है कोई शिकायत तो इस नंबर 0510-3500700‌ पर करायें दर्ज

Next Story

झांसी रेल मंडल में ‘ एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन’ थीम पर चल रहा विश्व पर्यावरण पखवाड़ा

Latest from Jhansi