झांसी 15 जून । बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023 संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज अत्याधुनिक तकनीक से युक्त महानगर के 13 परीक्षा केंद्रों पर शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न करायी गयी। इस साल इस परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के तत्वाधान में कराया गया।
परीक्षा का आयोजन दो पारियों सुबह नौ से 12 और दोपहर में दो से पांच बजे के बीच किया गया और इस दौरान जिलाप्रशासन के आला अधिकारी नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए लगातार गतिशील रहे। प्रवेश परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहे। परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली गई, विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए गए थे जिसका अनुपालन किया गया। समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्ध रहा।
परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की दूरी के अंदर धरना प्रदर्शन, जुलूस, जनसभा का आयोजन नहीं किया गया तथा लाउडस्पीकर का भी कोई प्रयोग नहीं किया। फोटो स्टेट मशीन परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की दूरी पर बंद रखी गईं और धारा-144 प्रभावी रही।
परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसके वर्मा ने बताया कि लिखित प्रवेश परीक्षा नगर में 13 परीक्षा पर दो पालियों संपन्न हुई। प्रथम पाली में परीक्षा केंद्रों पर 5810 परीक्षार्थी लिखित परीक्षा हेतु पंजीकृत हुए, जिसमें 5157 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, तथा 653 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही द्वितीय पाली में भी 5810 परीक्षार्थी लिखित परीक्षा हेतु पंजीकृत हुए, 5163 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे तथा 647 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023 संयुक्त प्रवेश परीक्षा अंतर्गत प्रथम पाली में 653 तथा द्वितीय पाली में 647 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन