झांसी/ललितपुर 22 जनवरी। ललितपुर के जीआईसी इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से पूर्व एक ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया गया एवं परीक्षा पर चर्चा से संबंधित कई कलाकृतियां बनायीं ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित प्रतिभागी बच्चों को सम्बोधित करते हुए स्पर्धा दूसरों से करने के बजाए स्वयं से कीजिये अर्थात प्रतिस्पर्धा नहीं, अनुस्पर्धा रखें । उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी स्पर्धा है कि अपने आप से ही स्पर्धा रखिये । निरंतर अपने आप को बेहतर करने का प्रयास कीजिये । कड़ी मेहनत और लगन से अपने ज्ञान, कौशल और क्षमताओं का लगातार विकास और विस्तार कीजिये । तैयार करते समय उन आयामों पर ध्यान ज्यादा लगाईये जहां पर आपको सुधार की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि जब हम किसी दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं तो तीन सम्भावनाएं होती हैं – या तो हम उससे बेहतर हैं या उससे खराब हैं या उसके बराबर हैं । मतलब अगर हम बेहतर हैं तो बेपरवाह हो जाते हैं, अतिविश्वास से भर जाते हैं । अगर उसके मुकाबले खराब हैं तो दुखी और निराश हो जाते हैं और यदि बराबरी के हैं तो सुधर की आवश्यकता कभी महसूस नहीं करते हैं । ठीक इसके विपरीत जब हम स्वयं से स्पर्धा करते हैं तो हम खुद को हमेशा और बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं ।
उन्होंने कहा कि परीक्षा एक उत्सव है, इसे उल्लास और उमंग से मनाएं, जिससे आप अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे ।उन्होंने सभी स्कूलों एवं बच्चों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सांसद अनुराग शर्मा ने आगे बताया कि आगामी 27 जनवरी 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के छठें संस्करण से जुड़कर बच्चों को सम्बोधित करेंगे। सांसद अनुराग शर्मा ने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों और शिक्षकों से व्यक्तिगत सम्वाद किया तथा सांसद खेल स्पर्धा में उनके विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रतिभाग कराने के लिए भी जागरूक किया ।
गौरतलब है कि प्रतियोगिता में लगभग 18 विद्यालयों से लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में सहभागिता की।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से श्रीमती पूनम मालिक, प्रशिक्षण संस्थान से प्राचार्य श्री ओ०पी० बिरथरे जी एवं प्राचार्य नेहरु महाविद्यालय श्री राकेश द्विवेदी रहे ।
एग्जाम वारियर्स प्रतियोगिता में श्री बर्नी जैन इंटर कॉलेज के सिद्धांत सराफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , द्वितीय स्थान पर केन्द्रीय विद्यालय ललितपुर के स्वराष्ट्र पाठक रहे , तृतीय स्थान पर राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की आयुषी जैन रहीं l
प्रथम तीन विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं च्यवनप्राश दिया गया तथा 10 अतिउत्तम बच्चों को प्रमाण पत्र, च्यवनप्राश व एग्जाम वारियर्स पुस्तक और 25 उत्तम बच्चों को एग्जाम वारियर्स पुस्तक एवं प्रमाण पत्र दिए गए, अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापकों को पुस्तक वितरण किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को परिवार सहित श्री शर्मा ने दिल्ली भ्रमण कराने का वादा भी किया ।
इस अवसर पर विधायक ललितपुर रामरतन कुशवाहा, गंधर्व सिंह लोधी (पूर्व क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा), महेश श्रीवास्तव (जिला महामंत्री), चंद्रशेखर पन्थ (मा० मंत्री प्रतिनिधि), लक्ष्मी रावत (जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा), किरण सेन (उपाध्यक्ष), बसंती लारिया (जिला उपाध्यक्ष), सोनम बबेले (जिला मंत्री महिला मोर्चा) और अशोक रावतसुभाष जायसवाल, नीरज जैन गौना, मा० जिला पदाधिकारीगण, ब्लाक प्रमुख गण, जिलापंचायत सदस्यगण, संग सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी, मंडल के कार्यकर्ता एवं सभी मोर्चे प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं सहित समस्त विद्यालयों से प्राचार्यगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह