राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर झांसी में बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजोल की गोली

//

झांसी । बुंदेलखंड के  झांसी जनपद में बच्चों के पेट में होने वाले कीड़ों के कारण होने वाली बीमारियों से बचाने का अभियान आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाकर शुरू किया गया ।

जनपद झांसी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ. सुधाकर पांडेय ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 10 फरवरी को किया। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सर्वप्रथम टीम सहित स्वयं बच्चों के सामने एलबेंडाजोल की दवा खाई, तत्पश्चात सभी बच्चों को गोलियां खिलाई गईं।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

शासन द्वारा 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सभी बच्चों को गोलियां खिलाई गईं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी ने अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त 1 से 19 साल तक के बच्चे को कृमि संक्रमण से बचाव के लिए अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जानी है। उक्त कार्यक्रम समस्त शासकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों, मदरसों  एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनीमिया से मुक्ति हेतु पेट के कीड़ों के संक्रमण को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। इसीलिए सरकार द्वारा वर्ष में दो बार 6 माह के अंतराल पर माह फरवरी एवं माह अगस्त में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है।
नोडल अधिकारी डॉ रमाकांत स्वर्णकार द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद झांसी में फरवरी 2025 में कुल लक्ष्य 933000 बच्चों को एक साथ एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। जो बच्चे किसी कारणवश 10 फरवरी 2025 को गोली नहीं खा पाए, वह बच्चे 14 फरवरी 2025 को मॉपअप दिवस के दिन एल्बेंडाजोल की दवा खा सकते हैं।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला ने कृमि नियंत्रण से बचाव के तरीकों के बारे में बताया। कृमि संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता की छोटी-छोटी आदतें जैसे– नाखून साफ और छोटे रखें, हमेशा साफ पानी पिए, खाने की वस्तु को ढंक कर रखें, साफ पानी से फल एवं सब्जियां धोएं, अपने हाथ साबुन से धोएं-विशेष कर खाने से पहले एवं शौच से आने के बाद, अपने घर के आस-पास सफाई रखें, जूते पहने एवं खुले में शौच न करें इत्यादि अपनानी चाहिए।
एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अनुराधा राजपूत द्वारा एल्बेंडाजोल गोली के फायदे के बारे में बताया कि कृमि संक्रमण के लिए एकमात्र सुरक्षित और लाभकारी डिवार्मिंग टैबलेट एल्बेंडाजोल 400 एमजी का उपयोग किया जाता है।
डीईआईसी मैनेजर डॉ रामबाबू कुमार द्वारा गोली के फायदे बताए गए, जैसे– स्वास्थ्य और पोषण में वृद्धि होना, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होना, एनीमिया में नियंत्रण होना, समुदाय में कृमि संक्रमण की व्यापकता की कमी होना, बच्चों में सीखने की क्षमता बढ़ना एवं कक्षा में बच्चों की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति होना इत्यादि।
उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड एवं निजी विद्यालयों में एक नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई। जिसमें समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित ब्लॉक एवं नगर क्षेत्र में भ्रमण किया गया एवं कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की गई।
सूरज प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज में कार्यक्रम के अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ रमाकांत स्वर्णकार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अनुराधा राजपूत, डीईआईसी मैनेजर डॉ रामबाबू कुमार, श्री मनोज कुमार गुप्ता,श्रीमती रूपवती खोइया, श्रीमती आश्मां खान, श्रीमती ऊषा प्रियंबदा सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मेजर ध्यानचंद देश की सभी विधाओं की युवा प्रतिभाओं के लिए रहे प्रेरक:अशोक ध्यानचंद

Next Story

पत्नी पर बुरी नजर रखने का किया विरोध तो कर दी गयी हत्या,चार हत्यारोपी गिरफ्तार

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।