झांसी । बुंदेलखंड के झांसी जनपद में बच्चों के पेट में होने वाले कीड़ों के कारण होने वाली बीमारियों से बचाने का अभियान आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाकर शुरू किया गया ।
जनपद झांसी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 10 फरवरी को किया। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सर्वप्रथम टीम सहित स्वयं बच्चों के सामने एलबेंडाजोल की दवा खाई, तत्पश्चात सभी बच्चों को गोलियां खिलाई गईं।
शासन द्वारा 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सभी बच्चों को गोलियां खिलाई गईं।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन