जलसंस्थान

आखिर ऐसा क्या हुआ कि घेर लिए गये जलसंस्थान के महाप्रबंधक व सचिव

झांसी 01 नवंबर । झांसी में 20 और 59 वार्ड के पानी की जबरदस्त किल्लत के कारण बड़ी संख्या में लोगों के सड़कों पर उतरने के बाद राष्ट्रभक्त संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज जलसंस्थान कार्यालय जा पहुंचे और समस्या के जल्द से जल्द समाधान की मांग करते हुए महाप्रबंधक और सचिव का घेराव किया।

 

     राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने जल संस्थान द्वारा झांसी की जनता को जबरन थमाये गए त्रुटिपूर्ण जलकर बिल, वॉटर टैक्स बिल सहित विभिन्न समस्याओं को आला अधिकारियों के सामने रखा।

जलसंस्थान

उन्होंने कहा कि झांसी की जनता के जलकर बिल पिछले 10, 12 वर्षों से जुड़कर आ रहे हैं जबकि जनता पहले ही उनका भुगतान कर चुकी है।  धार्मिक स्थलों को भी बिल जल संस्थान द्वारा जारी किए जा रहे हैं, जो नियम के अनुसार गलत है। इसके साथ ही जिन घरों में नल कनेक्शन नहीं है घरों के आसपास 100 मीटर तक कहीं से भी पाइपलाइन नहीं है उनको भी जबरन वॉटर टैक्स बिल भेजे जा रहे हैं। जो 3000 से लेकर दो लाख तक के हैं। उन्होंने संस्थान के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यह सभी समस्याएं जल्द ही दूर नहीं की गई तो जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

जल संस्थान के जीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि किसी पर भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी और लाल नोटिस भी जारी नहीं किए जाएंगे। जीएम ने कहा कि जो भी गलत बिल जारी किए गए हैं जनता उन्हें मिशन कंपाउंड स्थित कार्यालय से सही करवा सकती है। जनता को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सुधारे गए बिल को ही भुगतान करना होगा।

पूर्व के वर्षों में जारी किए गए बिल के संबंध में जीएम ने बताया कि शासन को यह प्रस्ताव बनाकर लखनऊ भेजा जाएगा, जिस कंपनी द्वारा एसेसमेंट किया गया है, उससे गलतियां हुई है, उन्हें ठीक कराया जाएगा।

इस दौरान राष्ट्रभक्त संगठन के जिला संयोजक अर्पित शर्मा, जिला सह संयोजक राहुल गोस्वामी, राहुल अहिरवार, दीपक राहुल नेवरिया पवन साहिल मिश्रा पंकज अमन अभिषेक जीतू प्रतीक कश्यप विशाल प्रदुम यश सचिन ऋषभ शुभ नरेंद्र अनुज बेटू रवि अर्जुन सहित महानगर व सभी नगरों के अध्यक्ष, संयोजक, पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

“यातायात नियमों का करें पालन ,रहें सुरक्षित” प्रचार करते निकले वाहन

Next Story

डेंगू खतरा: जिलाधिकारी ने लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)