झांसी 15 नवंबर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी, झांसी डा सुधाकर पाण्डेय के निर्देशन में आज सूरज प्रसाद इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया।
नोडल अधिकारी डॉ़ रमाकांत सोनी ने आयरन का महत्व और संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मेडिकल ऑफिसर डाॅ़ नीलम आनन्द ने महावारी के समय होने वाली परेशानियों से बचाव के बारे में जानकारियां दी। डाॅ. वृशाली यादव ने संचारी रोग व उनसे बचाव की जानकारी साझा की और डाॅ़ अजहर ने हाथ धोने का सही तरीका बताया।
इस अवस पर डीइआईसी मैनेजर रामबाबू, डॉ.अज़हर सिदद्दीकी, काउंसलर हेमलता शर्मा एवम एल टी आफताब सहित स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के बाद वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया।