बेबी रानी मौर्य

जो देश के खिलाफ बोलेगा उस पर जरुर होगी कार्रवाई : बेबी रानी मौर्य

//

झांसी 25 मार्च । उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि देशहित के खिलाफ बोलने वाले और प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए, भले ही वह कोई भी हो।
श्रीमती मौर्य योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार के एक साल के काम काज का लेखा जोखा लेकर वीरांगना नगरी झांसी पहुंची  जिले की प्रभारी मंत्री ने  यहां विकास भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों का लेखा जोखा बताने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिये।  उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समापत होने के प्रकरण पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, “जो देश के खिलाफ बोलेगा और प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी ही।”
उन्होंने कांग्रेस के संसद में राहुल गांधी के भ्रष्टाचार को लेकर बोलने से सरकार के परेशान होने के कारण हुई कार्रवाई से जुड़े प्रश्न को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मोदी सरकार के दूसरी बार के कार्यकाल में अब तक जब कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं तो फिर जेपीसी क्यों गठित की जाएं। अडानी मामले में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ तो जेपीसी के गठन की क्या बात है। केंद्र सरकार का दूसरा कार्यकाल खत्म होने को है और इस सरकार पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं हैं।
श्री गांधी को सदन में न बोलने देने के आरोपों से जुड़े सवाल पर कहा कि उनको कितनी बार बात करने बुलाया, उपराष्ट्रपति ने सभी पार्टी के सांसदों को बुलाकर बैठक करने की कोशिश की, स्पीकर ने भी कोशिश की लेकिन श्री गांधी नहीं आये। श्रीमती मौर्य ने कहा कि श्री राहुल के खिलाफ हुई कार्रवाई को कोई नयी बात नहीं है, जो भी देश के खिलाफ बोेलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई निश्चित होगी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

महिलाओं में खेलकूद को प्रोत्साहन देने को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हुआ आयोजन

Next Story

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को पूरी राहत प्रदान करायी जाएगी: मौर्य

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को