हत्या और लूट का आरोपी गिरफ्तार

हत्या और लूट का आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में टहरौली थाना क्षेत्र पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में हत्या और लूट के आरोपी को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टहरौली थाना क्षेत्र में 24 जून को सुशीला देवी के घर में कुछ बदमाशों ने घुसकर लूटपाट की और उसके बाद सुशीला देवी की हत्या कर दी थी। इस मामले में सुशीला देवी के पति अजय प्रताप सिंह द्वारा प्राप्त तहरीर के बाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और एसएसपी के निर्देशन में मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था।

मामले की जांच के दौरान पाया गया कि इस हत्याकांड में सुशीला देवी की छोटी बहू पूजा ने हीं एक षड्यंत्र रचकर सुशीला देवी की हत्या तथा घर में लूट की वारदात को अंजाम दिलवाया था। वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों ने सुशीला देवी की हत्या के बाद घर से करीब 8 लाख के जेवरातों की चोरी भी की थी। पूजा और उसकी बहन कमला को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी मामले में वांछित अनिल वर्मा की धरपकड़ के लिए टीमें लगी हुई थी।

इसी दौरान स्वाट टीम प्रभारी तथा थाना टहरौली अध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि अनिल वर्मा लूट के जेवरों को बेचने के लिए बघेरा रोड से घुरैया से होते हुए निकलने वाला है।

प्राप्त सूचना पर स्वाट और टहरौली थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग शुरू की इसी दौरान वांछित अपराधी मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया और जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह रुका नहीं बल्कि पुलिस पर ही फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें अनिल वर्मा के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया ।उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गिरफ्तार  बदमाश के पास से सुशीला देवी के घर से लूटे गए 8 लाख कीमत के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पानी से भरे अंडर ब्रिज में लोगों ने नाव चलकर जताया विरोध

Next Story

औद्योगिक कृषि वानिकी से हो सकता है आय और वातावरण का समाधान

Latest from Jhansi