झांसी 22 अक्टूबर । झांसी में नवाबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत पुरानी तहसील इलाके में आज सुबह एक मकान से मां -बेटे के शव मिलने से सनसनी फैल गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी , फोरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एक मकान से उठ रही दुर्गंध के बाद लोगों ने शक होने पर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जब अंदर पहुंची तो मकान में भीतर वाले कमरे में एक पलंग पर मां और पास ही बेटे का शव पाया।
बताया जा रहा है कि आसपास के लोग भी इस परिवार के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे। मृतक रवि (45) और माता प्रेमलता (80) के शव मौके से बरामद किये गये हैं। रवि मानसिक रूप से विक्षिप्त था। कुछ समय पहले इसी परिवार के बेटे ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रेमलता के पति का पहले ही देहांत हो चुका है । उनके पति रेलवे में नौकरी करते थे और उनके देहांत के बाद पेंशन से ही प्रेमलता का परिवार चल रहा था।
पुलिस बल मौके पर जांच में जुटा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन