झांसी 11 अक्टूबर । झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के हाल ही में संपन्न हुए दीक्षांत समारोह को व्यवस्थित ढंग से पूरा कराने में योगदान देने वाले शिक्षकों और छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है ।
इसके लिए आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुल सचिव विनय कुमार सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं के द्वारा दीक्षांत समारोह के दौरान की गई उत्कृष्ट कार्य की सराहना की गई और उन्हें भविष्य में भी अच्छी तरह कार्य करने एवं अपने जीवन में नई ऊंचाइयां छूने के लिए आशीर्वाद दिया। इन सभी ने 30 सितंबर 2023 को संपन्न हुए दीक्षांत समारोह में अतिथियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था करने में विशेष योगदान दिया था।
दीक्षांत समारोह में व्यवस्थाओं के लिए समिति की प्रमुख प्रोफेसर अपर्णा राज ने छात्र छात्राओं के कठिन परिश्रम और उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की।
इस अवसर पर प्रोफेसर पूनम पुरी, प्रोफेसर देवेश निगम, प्रोफेसर मुन्ना तिवारी, डॉ. असल पांडे, प्रोफेसर डीके भट्ट ,प्रोफेसर सौरभ श्रीवास्तव ,डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. प्रणव भार्गव, मुकुल खरे, डॉ. सुधीर द्विवेदी, डॉ. आशीष सेठ , अभिषेक जोशी, मेधा , आस्था , जय किशन, अंकुश इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन