ललितपुर 10 अक्टूबर । बुंदेलखंड के ललितपुर में आज कन्टेनर की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई।
कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत ग्राम रौंड़ा निवासी आलोक (26) पुत्र रामदास खेत से वापस घर आ रहा था, जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर पहुंचा और अपने ग्राम जाने के लिये सड़क पार करने लगा, इसी दौरान तेज गति से आ रहे कन्टेनर ने उसे टक्कर मार दी व मौके से भाग गया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने उसके परिजनों को जानकारी दी, तब परिजन उसे हाईवे एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि कन्टेनर की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई है, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सं, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन