झांसी 03 सितंबर । झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र कुछ दिन पहले मोबाइल लूट को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों में से एक को आज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो भागने मे कामयाब हो गये।
पुलिस अधीक्षक शहर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी। इसके बाद पुलिस टीम अपराधियों की तलाश की जा रही थी। जांच के दौरान सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीन अपराधी चिंहित कर लिए गये थे।
अपराधियों की धरपकड़ में जुटी थानापुलिस और स्वाट प्रभारी को जानकारी मिली कि मोबाइल लूट को अंजाम देने वाले अपराधी बल्लमपुर रोड पर तिगेला चौराहे पर फिर किसी लूट की योजना बना रहे हैं।
जानकारी मिलते ही दोनों की टीमों ने अपराधियों की घेराबंदी कर दी। पुलिस से घिरा पाकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि दो अन्य बच निकलने में कामयाब रहे।
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ मे पता चला कि गिरफ्तार बदमाश सुमित यादव (25) झरहर घाट थाना तालबेहट ललितपुर का रहने वाला है और जिला बदर है।इससे पहले इस पर गैंगस्टर लग चुका है इसके दो साथी फरार हैं । फरार अपराधियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन