बाइक सवार की मौत

ललितपुर : किशोरी की कुंए में गिरने से हुई मौत

ललितपुर 14 जून।  बुंदेलखंड में ललितपुर के कोतवाली तालबेहट में एक किशोरी की आज  कुएं में गिरने से मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम खादी के मजरा खिन्नीपुरा निवासी गीता (10) पुत्री राजू कुशवाहा अपने जानवरों को पानी पिलाने के लिए कुंए पर गई थी, तभी गीता का अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई। जब आसपास के लोगों ने  देखा, तो सूचना परिजनों को दी।

परिजनों ने मौके पर पहुंचकर गीता को कुंए से बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक किशोरी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी स्टेशन पर एक दिन में वसूला गया एक लाख से अधिक का जुर्माना

Next Story

गुजरात में बिपरजॉय ने दी दस्तक, तूफानी हवाओं का कहर जारी

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को