युवक का शव बरामद

युवक का शव बरामद,चाकू मारकर की हत्या

//

झांसी 10 जून ।  झांसी के सीपरी थानाक्षेत्र के मसीहागंज इलाके में आज एक पार्क के पीछे से एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी।

पुलिस ने बताया कि सीपरी थानाक्षेत्र के मसीहागंज पार्क के पीछे सूनसान इलाके में युवक का शव होने की सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस औरपुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी -सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

युवक का शव बरामद

एसपी सिटी  ने बताया कि युवक की पहचान सुशांत उर्फ प्रिंस के रूप में की गयी है जिसकी उम्र 35 साल के आस पास है। सुशांत को उसी के रिश्तेदार मार्शल ने किसी विवाद के चलते चाकू मार दिया जिससे सुशांत की मौत हो गयी। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर है और जरूरी साक्ष्य एकत्र किये गये हैं। परिजनाें से तहरीर लेकर उचित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सुशांत मसीहा गंज में ही किराये से रहता था और किसी बात को लेकर कल रात सुशांत का अपने रिश्तेदार से विवाद हुआ, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी। हत्यारोपी के रूप में अमित उर्फ मार्शल की पहचान की गयी है और उसकी तलाश में टीम लगा दी गयी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर जांच में हत्या के आरोप में अमित के साथ कोई और भी शामिल पाया गया तो उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए झांसी प्रशासन की तैयारियां हुईं पूरी

Next Story

नौ साल में दुनिया ने देखी भारत की चमक और धमक : नंद गोपाल नंदी

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को