झांसी 10 जून । झांसी के सीपरी थानाक्षेत्र के मसीहागंज इलाके में आज एक पार्क के पीछे से एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
पुलिस ने बताया कि सीपरी थानाक्षेत्र के मसीहागंज पार्क के पीछे सूनसान इलाके में युवक का शव होने की सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस औरपुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी -सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि युवक की पहचान सुशांत उर्फ प्रिंस के रूप में की गयी है जिसकी उम्र 35 साल के आस पास है। सुशांत को उसी के रिश्तेदार मार्शल ने किसी विवाद के चलते चाकू मार दिया जिससे सुशांत की मौत हो गयी। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर है और जरूरी साक्ष्य एकत्र किये गये हैं। परिजनाें से तहरीर लेकर उचित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सुशांत मसीहा गंज में ही किराये से रहता था और किसी बात को लेकर कल रात सुशांत का अपने रिश्तेदार से विवाद हुआ, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी। हत्यारोपी के रूप में अमित उर्फ मार्शल की पहचान की गयी है और उसकी तलाश में टीम लगा दी गयी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर जांच में हत्या के आरोप में अमित के साथ कोई और भी शामिल पाया गया तो उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन