भाजपा जन सम्पर्क

भाजपा ने जन सम्पर्क के दौरान झोंकी ताकत, घर-घर दी दस्तक

//
झांसी 01 मई । भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य के साथ सोमवार को पचकुंइया क्षेत्र से शुरू हुआ तूफानी जनसंपर्क शहर के विभिन्न वार्डो में पहुंचा। जन सम्पर्क के दौरान भाजपा नेताओं ने घर घर दस्तक दी।
         महापौर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य सहित जन सम्पर्क में चल रहे वरिष्ठ भाजपा नेताओं का क्षेत्रीय मतदाताओं एवं व्यापारियों ने गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया तथा अपने मत एवं सहयोग का वादा किया। सोमवार को पचकुंइया तिराहे से केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ,बेबी रानी मोर मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, महानगर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जगदीश साहू, चुनाव संयोजक संतोष सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय दूबे,प्रदीप सरावगी, निवर्तमान महापौर रामतीर्थ सिंघल के संयुक्त नेतृत्व में पूर्व विधायक एवं भाजपा के महापौर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य के साथ भाजपा के सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में सघन जनसम्पर्क करते हुए घर घर जाकर वोट की अपील की।
            इस मौके पर पवन गौतम ,संजीव सिंह ऋषि, किरण राजू बुक सेलर, राज कांत वर्मा, राकेश गुप्ता, अंकुर दिक्षित, अमित साहू, हेमंत परिहार, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रोहित गोठनकर, सौरव मिश्रा, मनमोहन खेड़ा, अमित श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमर सिद्ध, सुमन पुरोहित, पुनीत अग्रवाल, रविकांत मिश्रा ,वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक जैन, सोमकांत निगम,अतुल किलपन, जितेंद्र सोनी जीतू, राघव वर्मा, सभासद प्रत्याशी मुकेश सोनी बंटी, प्रदीप त्रिपाठी, आलोक अग्रवाल, अनुज मुड़िया, अनूप जैन, संतराम पेंटर, कमल सहगल, नीरज स्वामी, पीयूष रावत, जयदीप खरे, दीपक व्यास, देवेंद्र गुप्ता, अखिलेश पाण्डेय आदि ने महापौर प्रत्याशी सहित भाजपा सभासद उम्मीदवारों के समर्थन में मोर्चा संभाला और घर-घर जाकर वोट मांगे तथा भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
        जनसंपर्क के दौरान बडी संख्या में स्थानीय भाजपा युवा कार्यकर्ता एवं महिलायें भी मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

 बिना अनुमति नहीं चलेंगे प्रत्याशियों के वाहन : जिला निर्वाचन अधिकारी

Next Story

पूरा बोर्ड बनायें, पैसे की नहीं होने देंगे कमी: योगी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)