झांसी 30 अप्रैल । झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में “मन की बात” कार्यक्रम के 100 वें संस्करण के लाइव प्रसारण को आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 1200 से अधिक लोगों ने सुना ।
इस कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों, छात्र-छात्राओं, समूह की महिलाओं, बलिनी की महिला सदस्यों, चिकित्सकों, शिक्षक-शिक्षिकाएं, खिलाड़ियों, विभिन्न क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत प्रतिभाएं, राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत प्रतिभाएं, अधिवक्ता, पैरामेडिकल स्टाफ, ओलम्पियंस, भूतपूर्व सर्विसमैन, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल प्राचार्य, आचार्य सहित एवं 1200 से भी अधिक की संख्या में उपस्थित जनसमूह आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का उद्घाटन झाँसी-ललितपुर के मा० सांसद श्री अनुराग शर्मा जी की धर्मपत्नी पूनम शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । तत्पश्चात लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल कॉलेज झाँसी की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती जी
की वन्दना कर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी ।
मन की बात कार्यक्रम के लाइव प्रसारण शुरू होने के पहले सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा द्वारा
महारानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल कॉलेज झाँसी के ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया गया ।
इस अवसर उन्होंने मन की बात के पूर्व के सभी संस्करणों के बारे में विस्तार से बताया I
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 52 भाषाओं एवं बोलियों जिनमें 11 विदेशी भाषाएं शामिल हैं, में प्रसारित होती हैं। उन्होंने बताया कि मई 2020 को प्रसारितहुए मन की बात कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा ललितपुर के एक छोटे से गांव से निकले योग गुरु सोहन सिंह यादवजो चीन के साथ-साथ कई देशों में भारतीय योग संस्कृति का झंडा बुलंद कर रहे हैं, की सराहना की गयी थी । जो हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि सभी प्रसारणों का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के साथ चरित्र-निर्माण करना है। ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान के माध्यम से बालिकाओं की गरिमा को बढ़ावा देने का अभियान हो, अभियान के माध्यम से हमारे नायकों को श्रद्धांजलि देना या ‘फिट इंडिया’ अभियान के माध्यम से फिटनेस को बढ़ावा देना,सभी का उद्देश्य चरित्र निर्माण था।
तत्पश्चात सभी ने साथ बैठकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्बोधित में “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें संस्करण के लाइव प्रसारण को सुना ।
इसी क्रम में, झांसी में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई कृषि विश्वविद्यालय, बीआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज तथा ललितपुर में रघुवीर सिंह इंटर कॉलेज व तालबेहट मेन रोड पर भी मन की बात कार्यक्रम को हजारों की संख्या में लोगों ने सुना ।
गौरतलब है कि “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें संस्करण के प्रसारण की पूर्व संध्या पर पत्रकार वार्ता के माध्यम से कार्यक्रम को वृहदसंख्या में एकत्रित होकर सुनने हेतु क्षेत्र की जनता से झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा के द्वारा आग्रह करआमंत्रण दिया गया था , जिसके फलस्वरूप “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें संस्करण के प्रसारण को सुनने के लिए हजारों की संख्यामें जनसैलाब उमड़ा ।
इस अवसर पर प्रबुद्धजनों, छात्र-छात्राओं, समूह की महिलाओं, बलिनी की महिला सदस्यों, चिकित्सकों, शिक्षक-शिक्षिकाएं, खिलाड़ियों,विभिन्न क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत प्रतिभाएं, राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत प्रतिभाएं, अधिवक्ता, पैरामेडिकल स्टाफ, ओलम्पियंस भूतपूर्व सर्विसमैन, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल प्राचार्य, आचार्य सहित एवं 1200 से भी अधिक की संख्या में जनसमूह आदि उपस्थित रहा ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन