जालौन 22 अप्रैल। जनपद जालौन में आज ईद उल फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,इस मौके पर लोग एक दूसरे को ईद की बधाइयां दीं । वहीं जालौन के प्रशासनिक अधिकारी ईद को देखते हुए जनपद के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में रहे , जिससे ईद पर अराजक तत्व माहौल खराब न कर सकें। वहीं डीएम-एसपी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद उल फितर की शुभकामनाएं दीं।

शनिवार को जालौन की जिलाधिकारी चांदनी सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. ई राज राजा ने ईद उल फितर नमाज और त्योहार को ध्यान में रखते हुए जनपद के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण किया। ईदगाह एवं करसान रोड उरई मस्जिद का भ्रमण कर ईद की मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी। भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर जब डीएम एसपी पहुंचे तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन की तारीफ की।

ईद की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा कराने के लिए वह पुलिस व प्रशासन की सराहना करते हैं। वहीं एम-एसपी ने ड्यूटी पर लगे समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग सतर्क रहें। चप्पे-चप्पे पर नजर रखें, जिससे जनपद में कोई भी माहौल खराब न कर सके। वहीं कोई भी माहौल खराब करते मिले तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन