जालौन में आज ईद उल फितर

जालौन प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

/
जालौन 22 अप्रैल।  जनपद जालौन में आज ईद उल फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,इस मौके पर लोग एक दूसरे को ईद की बधाइयां दीं । वहीं जालौन के प्रशासनिक अधिकारी ईद को देखते हुए जनपद के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में रहे , जिससे ईद पर अराजक तत्व माहौल खराब न कर सकें। वहीं डीएम-एसपी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद उल फितर की शुभकामनाएं दीं।
जालौन में आज ईद उल फितर
शनिवार को जालौन की जिलाधिकारी चांदनी सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. ई राज राजा ने ईद उल फितर नमाज और त्योहार को ध्यान में रखते हुए जनपद के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण किया। ईदगाह एवं करसान रोड उरई मस्जिद का भ्रमण कर ईद की मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी। भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर जब डीएम एसपी पहुंचे तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन की तारीफ की।
जालौन में आज ईद उल फितर
 ईद की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा कराने के लिए वह पुलिस व प्रशासन की सराहना करते हैं। वहीं एम-एसपी ने ड्यूटी पर लगे समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग सतर्क रहें। चप्पे-चप्पे पर नजर रखें, जिससे जनपद में कोई भी माहौल खराब न कर सके। वहीं कोई भी माहौल खराब करते मिले तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भाजपा के टिकट पर पहली बार मुस्लिम महिला प्रत्याशी रूबीना नयी इबारत लिखने की तैयारी में

Next Story

सकरार थानाक्षेत्र में एक युवक की गला काटकर हत्या

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)