रामनवमी आयोजन

रामनवमी आयोजन: राममय हुई वीरांगना नगरी झांसी

//
झांसी 30 मार्च । हिंदू संस्कृति के आदर्श चरित्र मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर आज वीरांगना नगरी झांसी में शासन, प्रशासन, विविध सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने मिलकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें आम जन की भागीदारी से पूरा महानगर प्रभुराम की भक्ति में सराबोर नजर आया।
       इस अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान, जिला प्रशासन झांसी और स्थानीय सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ सिद्धेश्वर मंदिर से रघुनाथ मंदिर तक शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा बीकेडी चौराहा,  लोहामंडी, खंडेराव गेट सहित शहर के प्रमुख स्थानों से निकली और पूरे यात्रा मार्ग पर लोगों ने  शोभायात्रा का भव्य स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा से पूर्व सिद्धेश्वर मंदिर में बालकाण्ड का आयोजन हुआ जबकि शोभायात्रा के समापन पर रघुनाथ मंदिर में आरती हुयी और बधाई गीत और सोहर गीत गाये गए।

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नीति शास्त्री ने बताया कि संस्कृति विभाग के अयोध्या शोध संस्थान और जिला प्रशासन ने झांसी में राम नवमी के अवसर पर ऐतिहासिक आयोजन किया है। सिद्धेश्वर मंदिर से भगवान श्रीराम के प्राकट्य उत्सव की शोभायात्रा निकाली गयी। बग्घियों में श्रीराम के विविध रूप, उनके परिवार, केवट, शबरी आदि के स्वरुप की झांकियां शोभायात्रा में शामिल रहीं। चार किलोमीटर की यह शोभायात्रा विभिन्न मंदिरों से होती हुई मानिक चौक स्थित रघुनाथ मंदिर पर समाप्त हुयी। शहर के सभी सामाजिक और धार्मिक संगठन इसमें शामिल हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार इस तरह का आयोजन किया है।

        भए प्रगट कृपाला श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के समन्वयक देवराज चतुर्वेदी ने बताया कि भव्य शोभायात्रा के आयोजन में अयोध्या शोध संस्थान और जिला प्रशासन के साथ झांसी के सभी सामाजिक, व्यापारिक और धार्मिक संगठनों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही मंदिरों में श्री राम चरित मानस के बालकाण्ड का पाठ, भजन कीर्तन, आरती, पारम्परिक सोहर और अन्य संस्कार गीतों के कार्यक्रम आयोजित हुए। शाम के समय बड़ा बाजार स्थित रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के रवि प्रकाश एवं बृजेश बनाए गए अंतर्राष्ट्रीय मल्लखम्ब निर्णायक

Next Story

झांसी प्रीमियर लीग टी-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में इलाहाबाद ने जीती ट्राॅफी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)