परेशान किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट

फसल बरबाद होने से हलकान किसान पहुंचे मदद की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट

//
झांसी 21 मार्च । बेमौसम बारिश,तेज हवा और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी और कटकर रखी फसल की बरबादी से परेशान किसान आज मदद की गुहार लगाने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।\
    बबीना ब्लॉक की  ग्राम पंचायत सैंयर अटरियन चरऊखिरक मौजा सैंयर के महिला और पुरूष किसान आज बरबाद फसल की कुछ मात्रा लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे । उन्होंने अपनी मांगे रखते हुए  बताया कि कल हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
      किसानों ने प्रशासन से खेतों का मुआयना कराकर उचित सहायता देने की गुहार लगायी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हॉकी इंडिया प्रथम नार्थ ज़ोन जूनियर महिला एवं पुरूष के लीग मैच जारी

Next Story

जूनियर हॉकी पुरूष वर्ग में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 7-1 से धोया

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को