आई.आई.एम.ए. झांसी शाखा का निर्वाचन

आईआईएमए झांसी शाखा का हुआ निर्वाचन

/

झांसी 15 मार्च । इन्डियन इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन ( आई.आई.एम.ए. ) झांसी शाखा का डॉ.विक्रम आनन्द के नेतृत्व में सत्र – 2023 – 24 हेतु सर्व सम्मति से निर्वाचन हुआ , जिसमें अध्यक्ष पद हेतु डॉ. बी. एस. साहू , उपाध्यक्ष पद हेतु डॉ.ब्रैशाली यादव, सचिव पद हेतु डॉ. देवेन्द्र पटसारिया , कोषाध्यक्ष पद हेतु डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता व संरक्षक पद हेतु डॉ. के. के. साहू को चुना गया।

आई.आई.एम.ए.  झांसी शाखा का  निर्वाचनआई.आई.एम.ए.  झांसी शाखा का  निर्वाचन

तत्पश्चात डॉ. संजय मोदी ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवम आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी एवं सिद्धा पैथी के चिकित्सकों के हितों की रक्षा हेतु संगठन के कटि बद्ध होने का आश्वासन दिया।
आई.आई.एम.ए.  झांसी शाखा का  निर्वाचन
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित चिकित्सको में डॉ. शिवराज सिंह परिहार, डॉ. अरुण पांडेय, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. तसनीम कौसर, डॉ. स्वाति श्रीवास्तव, डॉ. नीलम आनन्द, डॉ. नितिन गुप्ता, डॉ. आबिद खान, डॉ. केदार सेठ, डॉ. संजय साहू, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ.नीरज श्रीवास्तव,डॉ. देवेश मनोचा, डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. रामकरण राजपूत इत्यादि चिकित्सक मौजूद रहें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.दिलीप राजपूत ने व आभार डॉ. संजय मोदी ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी का खिताब गोरखपुर के नाम

Next Story

झांसी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग में एक दिन में वसूला गया 10 लाख से अधिक जुर्माना

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।