झांसी 15 मार्च । इन्डियन इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन ( आई.आई.एम.ए. ) झांसी शाखा का डॉ.विक्रम आनन्द के नेतृत्व में सत्र – 2023 – 24 हेतु सर्व सम्मति से निर्वाचन हुआ , जिसमें अध्यक्ष पद हेतु डॉ. बी. एस. साहू , उपाध्यक्ष पद हेतु डॉ.ब्रैशाली यादव, सचिव पद हेतु डॉ. देवेन्द्र पटसारिया , कोषाध्यक्ष पद हेतु डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता व संरक्षक पद हेतु डॉ. के. के. साहू को चुना गया।
