ललितपुर 07 मार्च । ललितपुर में कोतवाली सदर अंतर्गत निमार्णधीन मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर मजदूरी करने आई महिला की मंगलवार को मौत हो गई।
कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुरा निवासी लाड़कुंवर (60) पत्नी मगन कुशवाहा को बारह मजदूरों के साथ मोहल्ला शिव नगर निवासी योगेश कुशवाहा के मकान का लेंटर डालने के लिए मसौरा कला निवासी ठेकेदार आज सुबह लेकर गया था। महिला ईंट लेकर सीढ़ियों से दूसरी मंजिल पर जा रही थी, तभी वह अचानक नीचे गिर गई, जिसके चलते वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौंत हो गई। चिकित्सकों ने महिला का शव मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि छत से गिरकर एक मजदूर महिला के मरने की सूचना मिली थी। जिला चिकित्सालय से आने पर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व घटना स्थल पर जाकर जांच की जा रही है।\
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन