झांसी 05 मार्च । राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योेजना के तहत विकासखंड मोंठ में ग्राम बम्हरौली की नवनिर्मित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने लोकार्पण किया और ग्रामीणों को बधाई दी। इसके लिए उन्होंने ग्राम पूंछ, साकिन एवं लोहागढ़ में भी नवनिर्मित कॉमन सर्विस सेंटरों का लोकार्पण किया।
जिलाधिकारी ने सीएससी का निरीक्षण करते हुए ग्रामीण जनों को प्राप्त होने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और उपस्थित ग्रामीण जनों को बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के निर्माण होने से तहसील एवं ब्लॉक स्तर से प्राप्त होने वाली विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं एवं योजनाओं का लाभ ग्राम में ही प्राप्त होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन अपने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक निवासी के विकास के लिए प्रयासरत एवं कटिबद्ध है। शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं ग्राम पंचायतों के माध्यम से अथवा उनके सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित होती है। प्रदेश में 73वां संविधान संशोधन के अनुरूप त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रणाली लागू है। पिछले कई वर्षो से ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाने का कार्य चल रहा है। जिसके पीछे यह सोच है कि इन पंचायतों में नियमित कार्यालय का संचालन होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार के पंचायतीराज विभाग द्वारा प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम स्वराज के लिए ग्राम सचिवालय की स्थापना हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है। इसके अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवन की यथा आवश्यकता विस्तार/नवनिर्माण के कार्य किये जा रहें है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी कार्य अगले 03 माह में पूर्ण कर लिए जाने का समयबद्ध लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के यह भवन ग्राम सचिवालय के रूप में कार्य कर सकें, इसके लिए इनमें अनेक सुविधाओं की स्थापना की जा रही है। इन सभी ग्राम पंचायत भवनों कों इण्टरनेट से जोड़ा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायत कार्यालयों में ही कामन सर्विस सेंटर संचालित किया जाएगा ताकि ग्रामीण जनों को एक छत के नीचे भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि ग्रामीणजन प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के हितार्थ चलायी जा रही योजनाओं से भी अवगत हो सकेंगे। शासन द्वारा बी0सी0-सखी के माध्यम से ग्राम पंचायतों में लोगों को बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराने की योजना संचालित है। यह कार्य भी ग्राम पंचायत भवन से ही किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। ग्राम स्तरीय विभिन्न विभागों के कर्मी आवश्यकतानुसार ग्राम पंचायत में एक जगह बैठकर कार्य कर सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ग्राम पंचायतों में रोजगार के व्यापक अवसर भी उपलब्ध कराने जा रही है। वर्तमान सरकार ग्राम पंचायतों में कार्मिकों की कमी दूर करने के लिए इन पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउंटेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर का चयन किया गया है। यह कर्मी ग्राम पंचायत के दिन प्रतिदिन के कार्यों का संचालन करेंगे।पंचायत सहायक/एकाउंटेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर को इसकी सेवाओं के बदले ग्राम पंचायत द्वारा रूपये छः हजार प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम सचिवालय की स्थापना से ग्रामीण लोकतंत्र को और मजबूती मिलेगी। प्रदेश सरकार का यह प्रयास गाँवों के विकास को नई उड़ान प्रदान करेगा। गाँव के सभी निवासी ग्राम सचिवालय से राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा उनके हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ले सकेगे। वही इनमें स्थापित कामन सर्विस सेंटर से उन योजनाओं के लिए आवेदन भी कर सकेंगे। ग्रामीण विकास से संबंधित समस्त जानकारियां इण्टरनेट के माध्यम से यहां उपलब्ध होगी। ग्राम सचिवालय से प्रदेश के ग्रामवासी भारत एवं विश्व के विकास के साथ तालमेल स्थापित करने में सक्षम बनेगें। प्रदेश सरकार का यह कदम गॉवों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा एवं ग्रामीणजनों की जिंदगी आसान करेगा। एक ओर जहां यह सरकार व नागरिक अन्तःक्रिया को बढ़ावा देगा, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति प्रदान करेगा।
नवनिर्मित कॉमन सर्विस सेंटर के लोकार्पण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी श्री जेआर गौतम ने बताया कि अब तक जनपद में 05 कॉमन सर्विस सेंटर का लोकार्पण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त जनपद में कुल 38 कॉमन सर्विस सेंटर चयनित किए गए हैं, जिसके सापेक्ष 22 कॉमन सर्विस सेंटर का काम अंतिम चरण पर है सभी जल्द पूर्ण करते हुए उनका भी लोकार्पण कराया जाएगा। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को मुख्यालय तहसील और ब्लॉक का बार-बार चक्कर काटना पड़े और गांव में ही उनको योजनाओं का लाभ मिल जाए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन