खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबडतोड़ छापेमारी

होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुरू की ताबडतोड़ छापेमारी

/

झांसी 01 मार्च। उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने होली के त्योहार को देखते हुए खाने पीने के साजोसामान की चेकिंग को तेज किये जाने के संबंध में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को दिये निर्देश के क्रम में आज कई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे गये।

        होली पर्व के अवसर पर विशेष छापामार अभियान के अन्तर्गत अभिहित अधिकारी द्वारा गठित खाद्य सचल दल द्वारा आज द सिविल लाइन, सैंयर गेट बाहर, ओरछा गेट बाहर एवं रानीपुर नगर पालिका क्षेत्र, झांसी में छापामार कर कुल 08 नमूने जिसमें 02 गुझिया, 01 पनीर, 01 बर्फी 01 बूदी के लड्डू 01 सरसों का तेल, 01 इडीबल फैट एवं 01 रिफाइड तेल जांच हेतु संग्रहित किये गये ।

        मऊरानीपुर बाजार में स्थित रिपैकिंग इकाई में 80 ली0 सरसों का तेल एवं 80 ली0 रिफाइण्ड तेल सीज किया गया तथा 18 बिच प्रतिष्ठानों के सघन निरीक्षण किये गये जिनमें से 10 क्रिव्य प्रतिष्ठानों को सुधार सूचना नोटिस जारी किये गये ।

       बाजारों में स्थित अन्य मिष्ठान भण्डारों का निरीक्षण कर मिठाईयों की निर्माण तिथि एवं उपभोग अवधि को प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये। आमजनमानस से अगामी होली पर्व के दृष्टिगत यह अपील है कि अत्यधिक रंगीन मिठाईया, कचरी आदि खाद्य पदार्थों को खरीदने से परहेज करें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जैन समाज को झांसी रेल मंडल की सौगात

Next Story

लेखन से लेकर राजनीति तक अमिट कार्य करने वाली “सरोजिनी नायडू”

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को