झांसी 15 फरवरी । झांसी जिला अस्पताल में विभिन्न तरह की अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों के बीच जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाचिकित्सालय पहुंचे रविंद्र कुमार ने आकस्मिक भ्रमण के दौरान उन्होंने ओ.पी.डी., एक्स रे कक्ष, मेल सर्जिकल वार्ड, पाकशाला आदि का निरीक्षण किया, मरीजों एवं उनके तीमारदारों से एक्स रे , अन्य जांचें होने, दवाये मिलने तथा सर्जिकल वार्ड में मरीजों से खाना मिलने आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। जानकारी प्राप्त करने पर स्थिति संतोषजनक पाई गई।
इसके अतिरिक्त उन्होंने निःशुल्क की जाने वाली जांचों एवं निर्धारित शुल्क पर की जाने वाली जांचों के सम्बन्ध में बोर्ड लगाये जाने, दवायें निर्धारित पर्चें पर ही लिखे जाने एवं कार्य में लापरवाही के कारण एक डाॅक्टर का स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने आदि अन्य के निर्देश दिए गए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन