महिला की मौत

ललितपुर: बाइक समेत युवक की नाले में गिरने से मौत

ललितपुर 11 फरवरी। ललितपुर के कोतवाली तालबेहट अंतर्गत राजमार्ग-44 पर स्थित ग्राम टेटा के पास पानी से भरे नाले में  शनिवार को एक युवक का शव व उसकी बाइक मिलने से सनसनी फैल गई।

राहगीरों ने जब नाले में बाइक और युवक का शव देखा तो सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर तेरई फाटक चौकी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व युवक के शव व बाईक को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला।

मृतक के पास मिले कागजातों के अनुसार उसकी शिनाख्त राधे बिट्ठल (45) पुत्र रामबरन बिट्ठल निवासी ग्राम ढिमनी जिला मुरैना मध्य प्रदेश के रूप में की गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज उसके परिजनों को सूचना दे दी है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में स्वंय सहायता समूह की महिलाएं शुरू करेंगी पशु आहार यूनिट

Next Story

12 से 19 फरवरी तक प्रदेश के समस्त जनपदों में होगा प्रतियोगिता का आयोजन: सुलोचना मौर्य

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को