जनपद स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम

जिलाधिकारी ने निवेशकों की शंकाओं का किया समाधान,दी जानकारी

/

झांसी 10 फरवरी ।  “ उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’’ के आयोजन के अवसर पर झांसी में जनपद के निदेशकों को आकर्षित करने के लिए आज “ जनपद स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जनपद स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम

यहां प़ं दीनदयाल सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनपद स्तरीय निवेश कुंभ  के प्रारम्भ में  प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं राज्यपाल महोदया तथा मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में लखनऊ में आयोजित ’’ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’’ के समारोह का सजीव प्रसारण किया गया।

इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा परिसर में लगाई गई ओडीओपी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित निवेशकों को जिलाधिकारी द्वारा निवेशकों की शंकाओं का समाधान किया गया साथ ही उन्होंने शासन की नीतियों, प्रक्रियाओं एवं भूमि की उपलब्धता के संबंध में उपस्थित निवेशकों को जानकारी भी प्रदान की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में निवेशकों, स्टार्टअप्स को निवेश मित्र 2.0 पोर्टल के माध्यम से उद्यम स्थापनार्थ विभिन्न एनओसी को सरलता से उपलब्ध कराये जाने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि जनपद में भूमि की उपलब्धता भरपूर मात्रा में है, इसके लिए इण्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट अथोरिटी शासन स्तर पर प्रपोज्ड है।

जनपद स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम

जिलाधिकारी ने “इंवेस्टमेंट्स इन झांसी, वे फॉरवर्ड टू रोल आउट”  विषय पर पावर प्वाइण्ट प्रजेण्टेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया, जिसमें अवगत कराया गया कि मुख्यतः 20 लाइन डिपार्टमेण्ट्स के अब तक 219 एमओयू रू. 1,35,877 हजार करोड़ के शासन स्तर से हस्ताक्षरित हो गये हैं, जिसमें निवेशकों द्वारा वैकल्पिक ऊर्जा, हाउसिंग, उच्च शिक्षा, पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई गई है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निवेशकों से जनपद झाँसी में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश करने की अपील की।

कार्यक्रम में  सदर विधायक  रवि शर्मा द्वारा जनपद स्तरीय निवेश कुंभ में आये हुए निवेशकों, उद्यमियों को सरकार की मंशा से अवगत कराते हुए जनपद में अधिक से अधिक निवेश करने की अपील की गई।

कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी द्वारा आगन्तुक मा0 जनप्रतिनिधिगणों एवं जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी महोदय तथा औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का बुन्देली गमछा तथा ओडीओपी प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम उपरान्त समस्त आगन्तुकों, निवेशकों का भोजन कराया गया।

जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ में रवि शर्मा सदर विधायक, पवन गौतम  जिला पंचायत अध्यक्ष,  रमा निरंजन विधान परिषद सदस्य, रामतीर्थ सिंघल पूर्व महापौर नगर निगम,  जुनैद अहमद मुख्य विकास अधिकारी,  दिनेश सचिव जेडीए,धीरज खुल्लर,  अमित सिंह, बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स, वीरेश्वर शुक्ला , अशोक आनन्दानी स्टोन क्रशर एशोसियेशन, मनमोहन गेडा,  पुनीत अग्रवाल सहित समस्त लाइन डिपार्टमेण्ट्स के अधिकारीगण, निवेशकगण, औद्योगिक, व्यापारी संगठनों के पदाधिकारीगणों के साथ विश्वविद्यालय के छात्र, छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई।

वैभव सिंह

 बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गौशालाएं बन गयीं हैं कमाई का ज़रिया: उमा भरती

Next Story

भाजपा ने सर्मपण दिवस के रूप में मनायी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)