प्रवीण तोगड़िया

महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सरकार उठाये कठोर कदम:प्रवीण तोगड़िया

//

झांसी 15 जनवरी । प्रखर हिंदूवादी नेता और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने आज वीरांगना नगरी झांसी आगमन के बाद कहा कि सरकार को महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को सख्ती से रोकने के उपाय करने चाहिए।

प्रवीण तोगड़िया

यहां जनपद के जाने माने समाजसेवी डॉ़ संदीप सरावगी के कार्यालय  पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने डॉ़ सरावगी की संघर्ष सेवा समिति के द्वारा समाजसेवा के तहत किये जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

उन्होंने डॉ़ सरावगी का उदाहरण देते हुए कहा कि  देश में इस तरह के सनातन संस्कृति के रक्षक खड़े हो जाएं तो पूरे विश्व में सनातन संस्कृति का परचम लहराएगा। किसी भी देश को उन्नति पर लाने के लिए जितनी आवश्यकता विकास की है उतनी आवश्यकता राष्ट्र निर्माण की भी है । विकास के साथ राष्ट्र निर्माण के कार्यों पर भी जोर दिया जाना चाहिए पिछली सरकारों में सनातन संस्कृति पर कई बार कुठाराघात किया गया है लेकिन वर्तमान में स्थितियों में कुछ सुधार आया है। हमारे युवाओं में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ी है। धार्मिक मामलों में अब लोग रुचि दिखाने लगे हैं।

प्रवीण तोगड़िया

उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिलाओं के प्रति होने वाले घोर अपराधों के कुछ मामले सामने आए हैं जिस पर सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाना चाहिए और जनता को आश्वस्त कराना चाहिए कि आगे से इस प्रकार की घटनाएं ना हो।

प्रवीण तोगड़िया ने कहा “ हमारा संगठन पूरे देश में पांच  करोड़ घरों में जाकर उनकी समस्यायों की जानकारी लेंगे इसके साथ ही उन्हें हिन्दू हेल्पलाइन का नंबर भी देंगे । लोगों को  मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त अधिवक्ता की सुविधाएँ भी देंगे। राम मंदिर के बाद हमारे संगठन का अगला उद्देश्य समृद्ध सुरक्षित हिन्दू तैयार करना है, हमने 92003 स्थानों पर नवरात्र के समय हमने कन्या पूजन शस्त्र पूजन और चंडी पाठ का भी आयोजन किया है जिससे लोगों में महिला के प्रति सम्मान जागृत हो एवं महिलाएं भी सशक्त हो सकें।

प्रवीण तोगड़िया

उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन के साथ हर नागरिक का उद्देश्य होना चाहिए कि वो देश के विकास में योगदान दे महिलाओं की सुरक्षा तब होगी जब हर नागरिक सड़क पर निकलने वाली हर महिला को अपने परिवार के सदस्य की तरह देखेगा। जिस तरह सरकार ने धारा 370 हटाई है उसी तरह जनसंख्या नियंत्रण बिल भी लाना चाहिए अन्यथा एक समय ऐसा आएगा जब हिंदू इस देश में अल्पसंख्यक हो जाएगा और यह देश अफगानिस्तान भी बन सकता है।

प्रवीण तोगड़िया ने संघर्ष सेवा समिति द्वारा किए गए कार्यों की खुलकर सराहना की  और कहा डॉक्टर संदीप द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय हैं ऐसा समाजसेवी पूरे देश में नहीं देखा लेकिन समाज सेवा के साथ धर्म की सेवा का कार्य संघर्ष सेवा समिति अद्वितीय रूप से कर रही है।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मेरा जीवन शिक्षकों के लिए संघर्ष को समर्पित: डॉ़ बाबूलाल तिवारी

Next Story

गायब हुई दो माह की बच्ची को ढूंढने में जुटी पुलिस व वन विभाग की टीमें

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)