डॉ़ बाबूलाल तिवारी

मेरा जीवन शिक्षकों के लिए संघर्ष को समर्पित: डॉ़ बाबूलाल तिवारी

//
झांसी 14 जनवरी । उत्तर प्रदेश शिक्षक एमएलसी निर्वाचन में झांसी-प्रयागराज सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक उम्मीदवार डॉ़ बाबूलाल तिवारी ने शिक्षकों की लड़ाई के लिए सदा लड़ने की बात कही।

 डॉ़  तिवारी का जनसंपर्क  आज झांसी ललितपुर क्षेत्र में सघन तरीके से हुआ । डॉ़  तिवारी ने कहा “ मैं शिक्षक हित के लिए सदा से लड़ाई लड़ता आ रहा हूं। शिक्षकों की समस्या बहुत है तथा, भारतीय जनता पार्टी शिक्षक हित में कार्य करना चाहती है, लेकिन पूर्व में रहे शिक्षक एमएलसी ओं द्वारा शिक्षक हित में कार्य नहीं किए गए ।”

आज जनसंपर्क हुआ :

शिक्षक इंटर कॉलेज ,महात्मा ज्योति फुले वीरांगना नगर, शिक्षक इंटर कॉलेज, सेंट मेमोरियल इंटर कॉलेज ,एचसी पब्लिक स्कूल राजकीय हाई स्कूल ,रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, पंडित जमुना प्रसाद आईटी आई केशवपुर ,उधम सिंह मेमोरियल स्कूल ,डीडी विसेन डिग्री कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज मुरारी ,जेपी भार्गव हाई स्कूल मुरारी ,राजकीय इंटर कॉलेज रक्सा, महर्षि विवेकानंद हाई स्कूल राजापुर ,बालाजी आईटीआई पुनावली ,एस आई सी इंटर कॉलेज सिपरी ,जैकब इंटर कॉलेज सिपरी ,सरस्वती ज्ञान मंदिर रक्सा ,मदर सीता हंसारी विधायक रवि शर्मा विधायक राजीव सिंह पारीछा महापौर रामतीर्थ सिंगल जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम , के साथ सघन जनसंपर्क तथा डॉक्टर बाबूलाल तिवारी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की गई ।

इस अवसर पर डॉ़ अनिल गौतम ,राकेश शिवहरे ,आशीष तिवारी ,विशाल रैकवार ,प्रियांशु डे, डॉ रवि प्रकाश ,प्रोफेसर मनीष गुप्ता ,डॉ जितेंद्र नायक ,प्रोफ़ेसर कुलदीप ,जगदीश परिहार ,डॉ बालमुकुंद अग्रवाल , चित्रांग द्विवेदी, मनु सिंह एसएस तिवारी विनोद नायक ,अशोक राजपूत ,बृजेश मिश्रा, अतुल जैन बंटी, अजय वर्मा ,अंकुर दिक्षित ,यशपाल सिंह देवेन दुबे, निलेश त्रिपाठी ,मनोज गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता ,अनिल गोस्वामी ,संजीव अग्रवाल, लाला रोहित गोठनकर, श्यामजी कृष्ण मिश्राश् प्रियांशु डे, अनुज निखरा ,रोहित परिवार, सुरेंद्र विश्वकर्मा, शैलेंद्र सिंह, सहजेंद्र बघेल, विकास कुशवाहा ,मनी सरदार, छत्रपाल राजपूत, देवेंद्र कंसाना, शशांक गुरनानी, वीरेंद्र सिंह ,निशांत शुक्ला , अतुल जैन निशांत वर्मा राकेश गुप्ता, ओम बिहारी, भार्गव प्रदुमन दुबे, संजीव बुधौलिया ,बृजेश गुप्ता ,नरेंद्र पस्तोर ,डॉ़ बृजेश मिश्रा, एस एस तिवारी और प्रियांशु डे जिला मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर में हुआ विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

Next Story

महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सरकार उठाये कठोर कदम:प्रवीण तोगड़िया

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)