झांसी विकास प्राधिकरण के सामने निवेश के अभी तक लगभग 3600 करोड़ रूपये के प्रस्ताव आये हैं और कई अन्य प्रस्तावों पर भी निवेशकों से बातचीत चल रही है। झांसी शहर के विस्तार को देखते हुए यहां आवासीय परियोजनाओं को लेकर निवेश की काफी संभावनाएं हैं, जिन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। विकास प्राधिकरण के अफसरों को अभी कई और निवेश प्रस्तावों के फाइनल होने की उम्मीद है और निवेश का यह आंकड़ा लगभग 4500 करोड़ रूपये तक पहुंचने की उम्मीद है।
वैभव सिंह