झांसी 11 जनवरी । झांसी जिले के निवासी चैन और सुकून से अपना हर दिन निकाल सकते हैं कारण है कि इस जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार आमजन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को लेकर दिन तो दिन रात के समय भी पूरी तरह से सजग रहते हैं।
तभी तो इस कड़ाके की ठंड में जब आमजनता से लेकर जिले के अन्य अधिकारी भी अपने घरों में रजाई मे दुबके थे तो आधी रात को जिलाधिकारी निकल पड़े अपने काफिले के साथ रजाई ,कंबल लेकर उन गरीबों की फिक्र में जो रात की भीषण ठंड में भी खुले आसमान में सोने के मजबूर हैं। उन्होंने लोगों से बात की और रात मे बाहर रहने का कारण जाना।
उन्होंने चित्रा चौराहे से रेलवे स्टेशन मार्ग और रेलवे स्टेशनमार्ग से इलाईट मार्ग का पैदल भ्रमण किया और रेलवे स्टेशन पर यात्रा करने वाले लोगों को सर्दी से बचाने के लिए इंतजामों को देखा और रेलवे स्टेशन चौराहे पर अलाव जलवाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने स्टेशन पर फुटपाथ पर सोने वाले ऐसे लोगों को महानगर में विभिन्न जगहों पर बनाये गये रैन बसेरों के बारे में बताया और उन्हें खुले में सोने की जगह विभिन्न सुविधाओं से युक्त इन रैन बसेरों में सर्दियों की ठिठुरती रात बिताने को कहा । उन्होंने गरीब और अनजान लोगों को चित्रा चौराहे और बस स्टेशन पर बने रैनबसेरों के बारे में जानकारी दी ।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोये जो खुले में सोया हो उसे रैन बसेरे मे ले जाया जाए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान यदि कोई गरीब व निराश्रित मिले तो उसे तत्काल कंबल वितरित किये जाए।
वैभव सिंह