झांसी बस स्टैंड से तालपुरा

आम रास्ता बंद किये जाने के विरोध में लोग पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय

/

झांसी 10 जनवरी। झांसी के बस स्टैंड से तालपुरा की ओर जाने वाले आम रास्ते को बंद करने की बस ऑपरेटर यूनियन और नगर निगम द्वारा मिलकर की जा रही कवायद से परेशान इलाके के लोग आज मदद की गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

नगर निगम पर आम रास्ते को बंद कर एक बड़ी आबादी के लिए बड़ी समस्या खड़ी करने का आरोप लगाते हुए इलाके के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नगर निगम की टीम बस ऑपरेटर यूनियन के साथ मिलकर जिस रास्ते को बंद करने का काम कर रही है वह रास्ता इस क्षेत्र में रहने वाली बड़ी आबादी के निकलने का मेन रास्ता है।

इस रास्ते पर मंदिर कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान , झांसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत मकान बने हुए हैं। आरोप लगाया गया कि बस ऑपरेटर यूनियन के कुछ कर्मचारी जानबूझकर गेट लगाकर रास्ता बंद करने पर तुले हैं। जब क्षेत्रवासी उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं तो वह लोगों को धमकाते हैं।
लोगों ने ज्ञापन में मांग की कि वार्ड नंबर 18 के लोगों को होने वाली परेशानी बचाने के लिए नगर निगम की टीम द्वारा किये जा रहे रास्ता बंद करने के काम पर रोक लगायी जाए। लोगों ने बताया कि कल नगरनिगम के प्रवर्तन दल के लोग मौके पर आये थे जब लोगों ने उनसे रास्ता बंद न करने की बात कही तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। जेसीबी लेकर पहुंची टीम ने वहां गड्ढा खोद गये जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। यह रास्ता आज से नहीं बल्कि वर्षों से चालू है और इतनी बड़ी आबादी के आवागमन का मुख्य मार्ग है । इसे बंद करने की कवायद रोकी जाने की मांग को लेकर आज ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।
अपर नगर आयुक्त मो़ कमर ने इस पर बताया कि बस स्टैंड की बाउंड्री वाल बनी हुई थी और यही टूट जाने के बाद लोगों ने इसे आने जाने का रास्ता बना लिया। इसी दीवार को बंद करने का काम किया जा रहा है लेकिन जहां तक बड़ी आबादी की बात है तो एक छोटा रास्ता वहां लोगों के आने जाने के लिए छोड़ दिया जायेगा जिससे बड़े वाहन तो नहीं लेकिन लोग पैदल या दोपहिया वाहन से वहां से निकल पायेंगे।
वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा ने झांसी स्टेशन पर गरीबों को बांटे कंबल

Next Story

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में तैयार होगी बुंदेली वीथिका

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)