गुलाम गौस खां पार्क बदहाली

नगर आयुक्त ने भी देखी गुलाम गौस खां पार्क की बदहाली, दिये निर्देश

/

झांसी 07 जनवरी । झांसी के गुलाम गौस खां पार्क तमाम तरह की अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों के बीच नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने आज तड़के ही इस पार्क का निरीक्षण किया और पायी गयी अनियमितताओं पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए संबंधितो व्यवस्थाएं ठीक करने को लेकर निर्देश दिये।

गुलाम गौस खां पार्क बदहाली

नगर आयुक्त ने इस औचक निरीक्षण में पाक में काफी गन्दगी पायी ,जगह-जगह काफी मात्रा में कूडा व मलबा डला पाया गया। क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि पूरे पार्क में कूडे व मलबे का उठान कराते हुए समुचित सफाई व्यवस्था करायी जाये। पार्क के स्थानीय लोगों द्वारा गाय भैस बांधने और मना करने पर दुर्व्यवहार किये जाने की बात पता चलने पर इन लोगों को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि  जो व्यक्ति पार्क में कन्डे बनाते पाये जाते है तो गार्ड द्वारा उन्हें रोका जाये की स्थिति में उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

गुलाम गौस खां पार्क बदहाली

क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि पार्क में पूर्व में फाउन्टेन लगाये गये थे जो अब पूरी तरह से खराब हो गये है। इन्हें चालू कराये जाने का अनुरोध किया गया। अवर अभियन्ता को निर्देश दिये गये कि पार्क में फाउन्टेन की स्थापना से सम्बन्धित पत्रावली प्रस्तुत की जाये। निर्माणधीन बॉलीवाल कोर्ट का निरीक्षण किया और मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिये कि पार्क में बॉलीवाल कोर्ट के निर्माण कार्य में लगाये गये मैटेरियल की जांच करायी जाये कि वह निर्धारित मानक के अनुसार है अथवा नही तथा यह भी प्रस्ताव किया जाये कि  बॉलावाल कोर्ट का संचालन किसके द्वारा किया जायेगा तथा उसमें क्या शर्तें निर्धारित की जायेगी, उक्त सत्यापन आख्या एक सप्ताह में पत्रावली के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये एवं कार्य का बोर्ड लगाया जाये।

पार्क में कछुए की रफ्तार से चल रहे मिंयाबाकी का कार्य  में गति लायी जाने तथा 15 दिनों की कार्यप्रगति के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिये। पार्क की अधुरी ब्राउंड्रीवॉल को देख नगर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जतायी और संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर 10 दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिये।

गुलाम गौस खां पार्क बदहाली

पार्क के बदहाल शौचालयों को देश नगर आयुक्त ने कड़ी नाराज़गी जतायी और  नगर स्वास्थ्य अधिकारी/क्षेत्रीय अवर अभियन्ता को निर्देश दिये गये कि  एक सप्ताह में व्यवस्थायें पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।पार्क के पीछे की क्षतिग्रस्त दीवार को ठीक कराने ,पार्क का गेट समयानुसार खोलने व बंद करने, पार्क में गार्डनिंग के काम कराने और माली तथा गार्ड की तैनाती, समुचित प्रकाश व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।

नगर आयुक्त ने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा लगातार अनुपस्थित  कर्मचारियों को नोटिस निर्गत करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने क्षेत्र में  तत्काल होर्डिंग्स, कटआउट पोस्टर हटवाये जाने तथा दीवारों पर पोस्टर लगवाने वाली संस्था पर जुर्माना लगाया जाने के निर्देश ।डोर टू डोर संस्था को निर्देश दिये गये कि उक्त क्षेत्र में शत-प्रतिशत घरों से कूडा कलैक्ट किया जाये।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अपना दल (एस) को प्रदेश की नंबर वन पार्टी बनाने के लिए करेंगे काम :दीपमाला कुशवाहा

Next Story

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सांसद और विधानपरिषद सभापति को ज्ञापन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)