हीराबेन मोदी शोकसभा झांसी

पंचतत्व में विलीन हीराबेन को भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

/

झांसी 31 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर झांसी में आज शोकसभा आयोजन किया गया।

यहां तहसील स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित शोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।इस अवसर पर पदाधिकारियों ने पौधारोपण भी किया।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा कि मां का निधन मोदी के लिए अपूरणीय है मां का स्थान कोई नहीं ले सकता है। वह उस त्रिमूर्ति की अनुभूति थी जिसमें एक निष्काम कर्म योगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहता है। उनके 100 वर्षों के जीवन में तपस्या प्रेरणा स्वच्छता व शालीनता के दर्शन होते हैं कि मां का आशीर्वाद बेटे के लिए हमेशा खुश समृद्धि यश की कामना का रहता है।

हीराबेन मोदी शोकसभा झांसी
जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, एम ए सी रमा निरंजन, जयदेव पुरोहित,डॉ़ जगदीश सिंह चौहान, सुधीर सिंह, सन्तोष सोनी, ललित जैन, चित्रा सिंह, लक्ष्मन सोनकर, संजीव तिवारी, संजीव पटेरिया, कपिल बरसैया नीता अवस्थी, अखलेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, बंटी बुंदेला आदर्श गुप्ता सुजीत तिवारी, सतीश कोटिया प्रयांशु डे, सौरभ मिश्रा, सहजेंद्र बघेल आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर में तालबेहट के सरकारी स्कूल में हुआ वृक्षारोपण

Next Story

जालौन: घने कोहरे में कार गिरी नहर में, एक की मौत

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)