झांसी 28 दिसंबर। झांसी के रक्सा थानाक्षेत्र में पिछले माह एक दंपती के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।
यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) राधेश्याम राय ने बताया कि 20 नवंबर को कदम सिंह ने उसके और उसकी पत्नी के साथ हुई लूट के संबंध में रक्सा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी इसके बाद टीमें बनाकर लुटेरों की तलाश में पुलिस लगी थी। इसी क्रम में पुलिस को मिली सूचना के आधार पर ग्राम सिमरा से कमरारी जाने वाली सड़क से मोड़ के पास बहद गांव सिमरा से दो आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटा हुआ माल और तमंचा बरामद किया है। पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि रुपयों की चाहत में उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ में उन्होंने अपना सत्यम यादव निवासी ग्राम सिपरा थाना रक्सा और राजा यादव निवासी गोपालपुरा थाना जिगना जिला दतिया बताया। पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।
वैभव सिंह