ऐसा क्या कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कि लग गया सवालों पर विराम

निकाय चुनाव में उम्मीदवार चयन को लेकर कही बड़ी बात

झांसी 19 अगस्त (वार्ता) आगामी नगर निकाय को लेकर बढ रही राजनीतिक हलचल के बीच वीरांगना नगरी झांसी के दौरे पर आये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने साफ किया कि भाजपा सभी चुनाव एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही लड़ती है और पार्टी में उम्मीदवार चयन की भी एक प्रक्रिया तैयार की जाती है। आगामी निकाय चुनाव में भी ऐसी ही प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।
 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
यहां भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं के नगर निकाय चुनावों से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया कि पार्टी में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया के तहत अलग अलग स्तरों पर स्क्रीनिंग कमेटियां बनायी गयीं हैं। उसके द्वारा प्रस्तावित नामों पर भाजपा उत्तर प्रदेश तय करेगी। जैसे की पूर्व में तय किया गया है नगर पालिकाओं के सभासद, नगर पंचायतों के सभासद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष के पदों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा प्रदेश से बात कर क्षेत्र को करनी है जबकि नगर पालिका अध्यक्ष, नगर निगम के सभासद और मेयर के पद पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भाजपा उत्तर प्रदेश द्वारा की जायेगी।
मैनपुरी में पार्टी को मिली हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि उस सीट पर समाजवादी पार्टी को मुलायम सिंह जी के निधन के कारण सहानुभूति वोट मिला है और इसी कारण यह जीत हासिल हुई लेकिन यह भी कहा कि पार्टी ने पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ा था और अब अपनी कमियों पर विचार भी किया जा रहा है।
 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
इस दौरान स्थानीय स्तर पर दो भाजपा विधायकों के बीच ही चल रहे मनमुटाव को लेकर पूछे गये सवाल को उन्होंने पार्टी का पारिवारिक और अंदरूनी मामला बताया और कहा कि मिल बैठ कर सभी विषयों पर चर्चा कर मतभेदों को दूर करने का काम किया जायेगा।
समाजवादी पार्टी को लेकर पूछे गये सवालों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीखे हमले करते भी नजर आये यहां जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुलाकात पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मुलायमसिंह के कार्यकाल से लेकर अखिलेश तक के कार्यकाल में सपा हमेशा दंगाईयों, माफियाओं के साथ खड़ी रही । अपराधियों से तालमेल इनके स्वभाव में है। वे इसे कैसे भूल सकते हैं।

निकाय चुनाव को लेकर हो रहे दलबदल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है, जो दूसरे दलों को छोड़कर आ रहे हैं, उनका स्वागत है लेकिन टिकट देने का निर्णय संगठन का अंदरूनी मामला है।  जरूरी नहीं कि पार्टी जॉइन करने वाले को टिकट दिया ही जाए। उन्होंने कहा कि हम सरकार में है। सरकार के कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। और पूर्व की तरह निकाय चुनाव में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
वार्ता के दौरान गरौठा जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जमुना कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दुनिया को लूटने वाली ब्रितानिया सरकार का खजाना उड़ाने वालों का बलिदान दिवस है आज

Next Story

साहित्य सभा का शपथ ग्रहण समारोह 22 जनवरी को

Latest from राजनीति