एडवेंचर स्पोर्ट्स

झांसी में एडवेंचर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं: जिलाधिकारी

///
झांसी 18 दिसंबर । झांसी में स्पोर्ट्स एडवेंचर को बढ़ावा देने के लिए “ द एडवेंचर बडी”  संस्था ने आज एक दिवसीय  “ आउटडोर एडवेंचर कैंप” का आयोजन किया ।

बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस कैंप में 200 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें 10 साल के बच्चे से लेकर 45 वर्ष के व्यक्ति ने इस कैंप में हिस्सा लिया। कैंप में 15 साहसिक स्पोर्ट्स लगाए गए. इन खेलों में प्रतिभागियों की शारीरिक के साथ मानसिक क्षमता को भी परखा गया।

एडवेंचर स्पोर्ट्स

कैंप के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि बुंदेलखंड में एडवेंचर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं। आज बेसिक एक्टिविटीज से शुरुआत हुई है लेकिन, मुझे उम्मीद है कि भविष्य में वाटर और एयर स्पोर्ट्स भी आयोजित करवाए जायेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। एडवेंचर आपको ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रुप से भी मजबूत करता है। मुझे उम्मीद है की आज आप लोगों ने यहां जो अनुभव किया होगा वह आपको ताउम्र याद रहेगा।

द एडवेंचर बडी के बारे में बताते हुए फरहान हाशमी ने कहा कि पिछले 2 साल में कोरोना ने हमें मानसिक त्रास तो दिया ही लेकिन साथ ही शारीरिक गतिविधियों से भी दूर कर दिया। हमारी कोशिश है कि हम हर व्यक्ति को दोबारा शारीरिक गतिविधियों से जोड़ें। हमारी योजना है कि झांसी समेत समूचे बुंदेलखंड के लोगों को वह सारी सुविधाएं जिनके लिए उन्हें बड़ी धनराशि खर्च करके पहाड़ों में जाना पड़ता है उसे सस्ते दरों में झांसी ही मुहैया कराएं। आने वाले दिनों में हम झांसी के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में भी ऐसे कैंप्स करवाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो एस के राय ने कहा कि यह एक नया और अनूठा अनुभव था। झांसी के युवाओं में बहुत ऊर्जा है। द एडवेंचर बडी भी युवाओं का ही एक संगठन है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड महाविद्यालय का प्रांगण ऐसी गतिविधियों के लिए सदैव खुला रहेगा।

अतिथियों का स्वागत प्रियांश श्रीवास्तव तथा आभार कृषि राय ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में न्यू एरा स्कूल के प्राचार्य अरिंदम घोष, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सूरज पाल सिंह, मनीष कुशवाहा, सुकन्या पाल, अजीत कोहली, मानवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इलाइट चौराहे पर फिर जलाया गया पुतला

Next Story

है आपके वॉलीवॉल या खो खो में दम ,तो पहुंचे ध्यानचंद स्टेडियम

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)