केजरीवाल

स्कूल-अस्पताल ठीक कराकर भी मिलते हैं वोट,जनता ने किया साबित: केजरीवाल

/

नयी दिल्ली 07 दिसंबर । दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की 15 साल पुरानी नीव को हिलाते हुए आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि देश में जनहित के मुद्दों जैसे स्कूल और अस्पताल ठीक कराने वालों को भी जनता वोट देकर सत्ता में लाती है दिल्ली की जनता ने यह साबित कर दिया है।

 

दिल्ली नगर निगम की  250 वार्डों में से 134 वार्डों पर जीत हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया केजरीवाल ने कहा “ अब तक जनता ने शिक्षा की जिम्मेदारी दी थी हमने स्कूल ठीक किये ,पढ़ने की व्यवस्था ठीक की, स्कूलों का मॉडल ठीक किया। जनता ने स्वास्थ की जिम्मेदारी दी हमने हॉस्पिटल ठीक किये, हमने बिजली मुफ्त की आज जनता ने हमे सफाई की जिम्मेदारी दी है हमे सफाई की व्यवस्था और दुरुस्त करनी होगी ।”

     “ दिल्ली की जनता को भी साथ देना होगा। इसमें सबकी जिम्मेदारी तय करनी होगी ,बच्चो की भी महिलाओ की भी और बजुर्गो की भी । विपक्ष पर तंज करते हुए कहा “ हमारे पास बड़े बड़े नेता ऐसे थे और कहते थे कि राजनीति स्कूल और अस्पताल ठीक करवाकर नहीं विपक्ष को गाली गलोच कर  की जाती है।  वोट उसी से मिलते है परंतु जनता ने बता दिया कि स्कूल और शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था ठीक कराकर कर भी वोट हासिल किये जा सकते हैं। केजरीवाल ने कहा राजनीति सिर्फ आज तक के लिए ही थी, चुनाव के परिणाम तक। अब जब हम जीत हासिल कर चुके हैं तो अब हमें इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए विपक्ष का भी साथ चाहिए, केंद्र का भी साथ चाहिए । हमें अपनी इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद भी चाहिए।”

    अपने भाषण को अंत करते हुए उन्होंने अपने पार्षदों से खुद पर अहंकार को हावी नहीं होने देने की अपील की उन्होंने कहा कि अगर अहंकार करोगे तो भगवान माफ़ नहीं करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दिल्ली नगर निगम चुनाव : भाजपा का किला ढहाने की ओर बढ़ रही आप

Next Story

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हुआ जी -20 का कार्यशाला का आयोजन

Latest from देश विदेश