छात्रवृत्ति

स्कॉलरशिप के लिए प्रयासरत छात्रों के लिए खुशखबरी

फार्म भरने में हो गये हैं लेट तो न हो निराश

बढा दी गयी है आवेदन की डेट

झांसी 04 दिसंबर। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के बाहर या अंदर दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित ) से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों में पढाई कर रहे उत्तर प्रदेश के मूल निवासी छात्रों के लिए एक अनुपम सौगात देते हुए छात्रवृत्ति के आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है।

जिला पिछडा़ वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा रविवार को बताया गया कि निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं अनु सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, समाज कल्याण अनुभाग–3 लखनऊ के निर्देशानुसार शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए  प्रदेश के अन्दर तथा वाह्य प्रदेश में अध्ययनरत उ0प्र0 के मूल निवासी छात्रों हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित ) से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं हेतु ऑनलाईन आवेदन एवं अन्य कार्यों हेतु संशोधित समय-सारणी जारी की गयी है।

 छात्र / छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 07.11.2022 थी जिसे अब बढ़ाते हुए दिनांक 10.12.2022 तक कर दिया गया है। अब छात्र आपना आवेदन दिनांक 10.12.2022 तक ऑनलाईन भर सकते हैं।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेलखंड के मोहम्मद अर्श ने देश को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिलाया सिल्वर

Next Story

संघ के मीडिया संवाद कार्यक्रम में सकारात्मक खबरों के प्रकाशन पर दिया गया ज़ोर

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)